Advertisement
16 जनवरी से खुलेगा कोहिनूर चाय बागान
जलपाईगुड़ी. 16 जनवरी से अलीपुरद्वार में बंद कोहिनूर चाय बागान एक बार फिर से खुल जायेगा. यह निर्णय अलीपुरद्वार के श्रम विभाग कार्यालय में संपन्न त्रिपक्षीय बैठक के बाद लिया गया है. इस निर्णय के बाद से कोहिनूर चाय बागान के श्रमिकों में जश्न का माहौल है. एक बार फिर से यह लोग काम पर […]
जलपाईगुड़ी. 16 जनवरी से अलीपुरद्वार में बंद कोहिनूर चाय बागान एक बार फिर से खुल जायेगा. यह निर्णय अलीपुरद्वार के श्रम विभाग कार्यालय में संपन्न त्रिपक्षीय बैठक के बाद लिया गया है. इस निर्णय के बाद से कोहिनूर चाय बागान के श्रमिकों में जश्न का माहौल है.
एक बार फिर से यह लोग काम पर लग जायेंगे. 18 अक्तूबर को बागान मालिक अचानक इस चाय बागान को बंद कर चले गये थे. उसके बाद यहां काम कर रहे करीब एक हजार चाय श्रमिक बेरोजगार हो गये थे. आज की बैठक में बागान मालिकों ने श्रमिकों की मांगें मान ली हैं. उसके बाद ही एक बार फिर से चाय बागान को खोलने का निर्णय लिया. इस बीच, एक ओर जहां कोहिनूर चाय बागान को खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है, वहीं दूसरी ओर बंद रहीमाबाद तथा तुरतुरी चाय बागान के भविष्य पर कोई फैसला नहीं हो सका.
आज की बैठक में इन दोनों चाय बागान के मालिकों को भी बुलाया गया था. वह लोग त्रिपक्षीय बैठक में शामिल नहीं हुए जिसकी वजह से इन दोनों चाय बागानों को दुबारा खोलने पर कोई फैसला नहीं हो सका. तुरतुरी चाय बागान 31 दिसंबर से बंद है और यहां काम कर रहे 1023 चाय श्रमिक रोजी-रोटी की संकट से जूझ रहे हैं.
दूसरी ओर रहीमाबाद चाय बागान भी पांच जनवरी से बंद है और यहां काम कर रहे 1277 चाय श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. दोनों ही चाय बागान के मालिक फैक्टरी के गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाकर चले गये हैं. इस बीच, आज की बैठक में कोहिनूर चाय बागान के मालिक के बागान खोलने के निर्णय को लेकर श्रमिकों ने खुशी जतायी है.
इस चाय बागान के श्रमिक सोमरा उरांव, बुधुआ लाकड़ा आदि ने कहा है कि बागान खोले जाने के निर्णय से वह लोग काफी खुश हैं, जबकि तुरतुरी तथा रहीमाबाद चाय बागान के श्रमिकों में मायूसी छायी हुई है. यह दोनों ही चाय बागान एक ही मालिक का है. चाय श्रमिक नेता बबलू मुखर्जी एवं निर्मल दास का कहना है कि यदि इन बंद बागानों को शीघ्र खोलने की कोशिश नहीं की गयी, तो समस्या और भी विकराल रूप धारण करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement