25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्मत पर आंच: बहन को बचाने गये भाई पर हमला, गंभीर जख्मी

मालदा. बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक भाई को बदमाशों के हमले का शिकार होना पड़ा. यह घटना शुक्रवार की रात चांचल थाना अंतर्गत नवगछिया गांव में घटी. घायल भाई का नाम मुकुल अली (26) है. उसे गंभीर स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना […]

मालदा. बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक भाई को बदमाशों के हमले का शिकार होना पड़ा. यह घटना शुक्रवार की रात चांचल थाना अंतर्गत नवगछिया गांव में घटी. घायल भाई का नाम मुकुल अली (26) है. उसे गंभीर स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना के बाद जब पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो पुलिस पर शिकायत दर्ज करने से इंकार करने का आरोप लगा है. दूसरी तरफ जिन बदमाशों ने मुकुल अली के साथ मारपीट की है, उनके परिवार वालों ने छेड़छाड़ की घटना से साफ इंकार किया है. परिवार वालों का कहना है कि नल से पानी लेने के क्रम में दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद के बाद मारपीट की घटना घटी है.

दूसरी तरफ घायल भाई मुकुल अली का कहना है कि उसकी बहन कनुआ हाई मदरसा में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ती है. शुक्रवार की रात वह ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. रास्ते में तीन युवकों ने बहन को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. उस समय वह सड़क के निकट ही खड़ा था. बहन के साथ छेड़छाड़ की इस घटना को देखकर वह मौके पर पहुंचा और इसका विरोध किया. उसके बाद ही तीनों युवकों ने उस पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से उसके िसर पर वार किया गया है. उसके सर पर 14 टांके लगाये गये हैं. मुकुल अली ने आगे बताया कि इस घटना के बाद उसके परिवार वाले जब चांचल थाना में शिकायत दर्ज कराने गये, तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसके ऊपर हुए हमले का मेडिकल रिपोर्ट मंगवा रही है. मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिलने तक पुलिस मामला दर्ज नहीं करेगी. उसने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उल्टे आरोपी बदमाशों की मदद कर रही है. अब सभी बदमाश उसके परिवार वालों को धमकी दे रहे हैं.

दूसरी तरफ जिन युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगा है, उन्हीं में से एक युवक का रिश्तेदार जाकिर शेख का कहना है कि मुकुल अली और उसके परिवार के लोग गलत आरोप लगा रहे हैं. साधारण मारपीट की घटना को बड़ा रूप दिया जा रहा है. किसी भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने उल्टे अपने ही परिवार के एक सदस्य मुकशेद अली के घायल होने की बात कही है. इस बीच, चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया है कि नवगछिया गांव में दो गुटों के बीच गड़बड़ी की घटना हुई है. पुलिस पर शिकायत नहीं दर्ज करने के जो आरोप लग रहे हैं, वह सही नहीं है. मारपीट की घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के पास शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें