12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी-ममता का बांग्लादेश दौरा एतिहासिक : राहुल

सिलीगुड़ी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बांग्लादेश दौरा एक एतिहासिक दौरा होने जा रहा है. यह दौरा राष्ट्र हित के लिए है न कि राजनीति के लिए. विरोधी पार्टियां इसे राजनीतिक दौरा करार दे रही है. लोगों में गलतफहमियां फैलाने की कोशिश की जा रही है. जहां राष्ट्र […]

सिलीगुड़ी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बांग्लादेश दौरा एक एतिहासिक दौरा होने जा रहा है. यह दौरा राष्ट्र हित के लिए है न कि राजनीति के लिए. विरोधी पार्टियां इसे राजनीतिक दौरा करार दे रही है. लोगों में गलतफहमियां फैलाने की कोशिश की जा रही है. जहां राष्ट्र हित व जन विकास की बात होती है वहां भाजपा कभी भी राजनीति नहीं करती. जहां राजनीति करनी होती है वहां भाजपा एक इंच भी पीछे नहीं हटती.

यह कहना है प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा का. श्री सिन्हा इन दिनों उत्तर बंगाल दौरे पर हैं. आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि ममता के दिल्ली दौरे एवं मोदी के कोलकाता दौरे के बाद चिटफंट मामले में सीबीआइ जांच में ढ़िलाइ नहीं दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में जा रही है.एक बैंक में तृकां के 23 एकाउंट में करोड़ों रुपये होने का खुलासा हाल ही में सीबीआइ ने किया है.ऐसे में यह आरोप सही नहीं है कि सीबीआइ जांच में ढ़िलाइ बरत रही है.

श्री सिन्हा ने विरोधियों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि राजनीति, राजनीति की जगह करें राष्ट्र के साथ नहीं. उन्होंने कहा कि छह जून को बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना व नरेंद्र मोदी के बीच सीमा समझौता होगा. इस समझौते के गवाह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा दोनों देशों के कई मंत्री व संबंधित विभागों के अधिकारी होंगे. इस समझौते से वर्षो से चली आ रही छींटमहल, तीनबीघा जैसे सीमा विवाद सुलझने के आसार दिखायी दे रहे हैं. सभी विवादों को जल्द आपसी सुझ-बुझ के साथ सुलझा लिया जायेगा. इस समझौते के बाद सीमा पार से हो रही घुसपैठ, आतंकियों का देश में प्रवेश, जाली नोटों, गाय-मवेशियों जैसी तस्करी व स्मगलिंग में रोक लगेगी. श्री सिन्हा ने कहा कि इस समझौते के जरिये जब छींटमहल का विनिमय होने जा रहा है. हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि इसी समझोते में बांग्लादेश सीमा अंतर्गत दाहग्राम व आंगारपोता को भी भारतीय सीमा में अंतरभुक्त करें. प्रेस-वार्ता के दौरान भाजपा के सिलीगुड़ी जिलाध्यक्ष रथींद्रनाथ बोस ने भी मीडिया को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें