यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों ने अपने वेतन से पैसे इकट्ठे कर नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद की है. आज पीसीएम ग्रुप के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच कर्मचारियों ने 40 हजार रुपये का चेक मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल को सौंप दिया.
इस अवसर पर मंच के जिला अध्यक्ष आनंद अग्रवाल तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. इसके साथ ही पीसीएम ग्रुप के कर्मचारियों ने सिलीगुड़ी की एक कैंसर पीड़ित बच्ची की भी आर्थिक सहायता की है. तीन वर्षीय बच्ची की चिकित्सा जारी है. उसकी चिकित्सा के लिए सात हजार रुपये की सहायता दी गई.