23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

96 घंटे से लापता जमशेदपुर का कैरव गांधी, बिहार के किडनैपर किंग का नाम उभरा

Jamshedpur Kidnapping Case: जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया से अपहृत युवा उद्यमी कैरव गांधी का 96 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस लिखी एक स्कॉर्पियो की मूवमेंट सामने आई है. सात संदिग्ध हिरासत में हैं, जबकि बिहार के किडनैपर किंग चंदन सोनार गिरोह की संलिप्तता की आशंका के बीच एसआईटी की छापेमारी जारी है.

Jamshedpur Kidnapping Case, जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया रहने वाले युवा उद्यमी कैरव गांधी का 96 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अपहरणकर्ताओं के बारे में अभी भी पुख्ता जानकारी नहीं है. जिस पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से अपहरण की बात कही जा रही है, उसका भी पता नहीं चल सका है. पुलिस के अनुसार, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.

7 संदिग्धों को लेकर हो रही पूछताछ

दूसरी तरफ जमशेदपुर पुलिस कैरव के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही वह अपहरणकर्ताओं के लोकेशन का पता लगाने में भी जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आयी है कि कैरव का अपहरण करने के बाद पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से चांडिल पाटा टोल प्लाजा से दोपहर तकरीबन 1.29 बजे गुजरते हुए दिखी.

Also Read: 59 दिनों से लापता ओरमांझी के कन्हैया की तलाश में देशभर में छापेमारी, 7 राज्यों में रांची पुलिस की SIT एक्टिव

घटना में किडनैपर किंग चंदन सोनार के हाथ होने की आशंका

शुक्रवार को जिला पुलिस ने पाटा टोल प्लाजा और रिवर व्यू होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. दोनों कैमरे में स्कॉर्पियो की तस्वीर मिली है. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने मार्ग बदल लिया और पुरुलिया के रास्ते घुस गये. इस दौरान उन्होंने रास्ते में कैरव को दूसरे वाहन में शिफ्ट कर दिया. जबकि स्कॉर्पियो पुरुलिया की ओर चली गयी. पुरुलिया में मिले सीसीटीवी फुटेज में स्कॉर्पियो में सिर्फ चालक दिखाई पड़ रहा है. सूत्रों के अनुसार कैरव के अपहरण में बिहार का किडनैपर किंग चंदन सोनार व उसके गिरोह की संलिप्तता की बात कही जा रही है. किडनैपर किंग चंदन सोनार गत वर्ष दीपावली से पूर्व हजारीबाग के जेल से छूटा है. चंदन सोनार गिरोह की तलाश में एसआईटी की टीम पटना, हाजीपुर और जहानाबाद में छापेमारी की, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है.

Also Read: मिर्जापुर गैंग के पास फिक्स थी धुर्वा से गायब बच्चे अंश-अंशिका की डील, गिरफ्तार दंपती ने खोल दिये राज

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel