20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

59 दिनों से लापता ओरमांझी के कन्हैया की तलाश में देशभर में छापेमारी, 7 राज्यों में रांची पुलिस की SIT एक्टिव

Ranchi Child Missing Case: झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी से लापता 12 साल के कन्हैया कुमार की सकुशल बरामदगी के लिए रांची पुलिस की SIT सात राज्यों में छापेमारी कर रही है. पुलिस को इसका कनेक्शन भी मिर्जापुर मानव तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ दिख रहा है. एसएसपी खुद पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Ranchi Child Missing Case: 59 दिनों से लापता कन्हैया कुमार सहित अन्य बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए रांची पुलिस की एसआईटी सक्रिय हो गयी है. गुरुवार की देर रात से झारखंड सहित सात राज्यों में छापेमारी जारी है. झारखंड में रांची के सिल्ली थाना अंतर्गत टुटकी गांव, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और पलामू के अलावा बिहार के औरंगाबाद, राजस्थान के जयपुर, मुंबई, बंगाल और दिल्ली में मानव तस्करों की तलाश जारी है. प्रभात खबर की एसआइटी भी ओरमांझी के शंकर घाट, सिलदिरी निवासी 12 वर्षीय कन्हैया कुमार की तलाश में मुहिम जारी रखे हुए है. जो भी सूचना मिल रही है, उसको रांची पुलिस की टीम से साझा कर रही है.

पांच-छह गुलगुलिया परिवार के लोगों से हो रही पूछताछ

कन्हैया की तलाश में सिल्ली थाना क्षेत्र के टूटकी गांव से पांच-छह गुलगुलिया परिवार के लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के मिर्जापुर मानव तस्कर गैंग का तार कन्हैया के मामले में भी जुड़ता दिख रहा है. धुर्वा से गायब हुए बच्चे अंश-अंशिका में भी इसी गिरोह का हाथ था. रांची पुलिस की एसआईटी को इस मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं. उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: मिर्जापुर गैंग के पास फिक्स थी धुर्वा से गायब बच्चे अंश-अंशिका की डील, गिरफ्तार दंपती ने खोल दिये राज

एसआईटी का नेतृत्व रांची के ग्रामीण एसपी के हाथ में

अंश-अंशिका मामले में गिरफ्तार बिहार के औरंगाबाद के नभ खेरवार और रामगढ़ निवासी उसकी पत्नी सोनी कुमार से जुड़े लोगों के सिल्ली और रामगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना एसआईटी को मिली है. रांची पुलिस की एसआईटी का नेतृत्व रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर कर रहे हैं. इनकी टीम में रांची के सिटी एसपी पारस राणा और ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार सिंह के अलावा कई डीएसपी और विभिन्न थानों के प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल हैं.

रांची एसएसपी राकेश रंजन कर रहे हैं मॉनिटरिंग

कन्हैया के मामले की पूरी मॉनिटरिंग रांची के एसएसपी राकेश रंजन कर रहे हैं. उधर, कन्हैया की आस में उसकी मां शांति देवी और उसके परिजन टकटकी लगाये हुए हैं. मां रह-रहकर बेटे को याद कर रो पड़ती है.

पुलिस ने कन्हैया की गुमशुदगी का पंपलेट लगाया, सूचना देने पर मिलेगा उचित इनाम

कन्हैया की तलाश को लेकर ओरमांझी पुलिस ने शुक्रवार को चुटुपालू टोल प्लाजा के पास रांची से बिहार, यूपी, बंगाल सहित अन्य स्थानों पर जाने वाली बसों में पोस्टर चिपकाया. पोस्टर पर कन्हैया कुमार की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा भी पुलिस के स्तर से की गयी है. कन्हैया के संबंध में उसके बड़े भाई कृष्णा के मोबाइल नंबर 8936877150, सिल्ली डीएसपी के 9431770066 और ओरमांझी थाना के 9431706183 नंबर पर सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.

Also Read: झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने Nipah Virus को लेकर जारी की एडवाइजरी, सदर अस्पतालों को किया आगाह

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel