12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल का आरोप, एसआइआर सुनवाई में लोगों को सिर्फ किया जा रहा परेशान

एसआइआर के दूसरे चरण में सुनवाई की प्रकिया जारी है. लोगों की भीड़ सुनवाई केंद्र में उमड़ रही है.

संवाददाता, हावड़ा

एसआइआर के दूसरे चरण में सुनवाई की प्रकिया जारी है. लोगों की भीड़ सुनवाई केंद्र में उमड़ रही है. तार्किक विसंगतियों की वजह से बुजुर्गों के साथ महिलाओं को भी सुनवाई केंद्र जाते हुए देखा जा रहा है. आयोग के इस फैसले के विरोध में मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में हावड़ा नगर निगम मुख्यालय के बाहर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मध्य हावड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के तृणमूल नेता, सरकारी वकील मदन मोहन बनर्जी, मसूद आलम खान सहित अन्य नेता पहुंचे. मंत्री ने कहा कि एसआइआर के नाम पर लोगों को हैरान किया जा रहा है. कई लोगों को दोबारा सुनवाई केंद्र जाने के लिए बोला जा रहा है. आखिर, चुनाव आयोग क्यों लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं, तृणमूल नेता मसूद आलम खान ने कहा कि पिछले दिनों ही डोमजूर बीडीओ कार्यालय के बाहर सुनवाई के लिए पहुंचे एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. उनसे बर्थ सर्टिफिकेट मांगा जा रहा था. इस देश में जन्मे लोगों को ही नागरिकता साबित करना पड़ रहा है. यह ठीक नहीं है. आयोग एसआइआर को बंद करा कर लोगों को राहत दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel