सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पहली बार सार्क देशों के बीच लॉ समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में सार्क देशों के कई न्यायाधीश शामिल होंगे. सम्मेलन का आयोजन इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ लिगल स्टडीज के सभागार में किया गया है.
आयोजन समिति के चेयरमैन जयजीत चौधरी ने बताया कि इस सम्मेलन की शुरुआत 28 मार्च को होगी. इस मौके पर भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज पिनाकी चंद्र घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस करेंगे. इस अवसर पर अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश विश्वनाथ समाद्दार, सिक्किम हाईकोर्ट के न्यायाधीश एसपी वांग्दी तथा भूटान हाईकोर्ट के न्यायाधीश लुंथेन डाबग्योर भी उपस्थित रहेंगे.
दो दिवसीय सम्मेलन होगा
दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन सार्क देशों में विभिन्न कानूनी पहलुओं पर चर्चा की जायेगी. सार्क देशों के कानून में ब्रिटिश शासन के समय लागू विभिन्न कानूनों के प्रभाव पर विचार-विमर्श किया जायेगा. दो दिवसीय इस सम्मेलन के आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोरशोर से की जा रही है.