उसके बाद किशोरी गर्भवती हो गयी. इस मामले का पता चलते ही परिवारवाले उस किशोरी को स्थानीय एक नर्सिग होम में ले गये, जहां उसका गर्भपात करा दिया गया. उसके बाद मामले को दबाने की कोशिश शुरू हो गयी. स्थानीय पंचायत सदस्य के निर्देश पर सालिशी सभा का आयोजन किया गया, लेकिन सालिशी सभा के फैसले से पीड़ित किशोरी के परिवारवाले राजी नहीं हुए और शनिवार की देर रात आरोपी युवक के खिलाफ जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया.
किशारी के परिवार वालों द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने आज आरोपी संतोष राय को गिरफ्तार कर लिया. महिला थाना की ओसी कलसन लामा ने बताया है कि आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है. आरोपी ने भी अपना अपराध मान लिया है. आज उसे जलपाईगुड़ी दायरा अदालत में पेश किया गया.