Advertisement
मालदा : रोकने पर भड़के हॉकर, चार घायल
मालदा : प्लेटफॉर्म पर हॉकरों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद मालदा टाउन स्टेशन पर आरपीएफ के साथ हॉकरों की जमकर झड़प हुई. हॉकरों का कहना है कि मालदा टाउन स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से आरपीएफ ने उन्हें लाठी से पीट-पीट कर हटा दिया है. चार हॉकर लाठीचार्ज में घायल हुए हैं. छह […]
मालदा : प्लेटफॉर्म पर हॉकरों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद मालदा टाउन स्टेशन पर आरपीएफ के साथ हॉकरों की जमकर झड़प हुई. हॉकरों का कहना है कि मालदा टाउन स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से आरपीएफ ने उन्हें लाठी से पीट-पीट कर हटा दिया है. चार हॉकर लाठीचार्ज में घायल हुए हैं.
छह हॉकरों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के खिलाफ सैकड़ों हॉकरों ने स्टेशन के आरपीएफ कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. हॉकरों के साथ आरपीएफ के संघर्ष की खबर सुन कर जिला कांग्रेस के महासचिव तथा हॉकर नेता नरेंद्रनाथ तिवारी व स्थानीय पार्षद शुभद्वीप सान्याल मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंचे. हॉकरों का प्रदर्शन रोकने के लिए इन दोनों नेताओं ने हस्तक्षेप किया और आरपीएफ अधिकारियों के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय हॉकरों के अनुसार, रेलवे प्रबंधन ने मालदा टाउन स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से तीन नंबर प्लेटफॉर्म तक हॉकरी बंद करने का निर्देश दिया है.
इसके तहत प्लेटफॉर्म में कोई भी हॉकर फेरी नहीं कर रहा था, लेकिन कुछ एक हॉकर चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर सामनों की बिक्री कर लौट रहे थे. एक नंबर प्लेटफॉर्म होकर ही उन्हें घर जाना पड़ता है. इस दौरान आरपीएफ के कुछ कर्मचारी उन्हें पकड़ कर ले गये. बाकी हॉकर जब विरोध करने गये तब आरपीएफ के जवानों ने उनपर लाठियां चलायीं. भागम-भाग व लाठीचार्ज में कई हॉकर घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement