इस उपलक्ष्य में आगामी नौ फरवरी से 15 फरवरी तक सात दिवसीय पूजा, होम यज्ञ, जरूरतमंदों महिलाओं के बीच साड़ी वितरण, बच्चों के लिए चित्रंकन प्रतियोगिता, भक्तिमूलक संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व यात्र का आयोजन किया जायेगा. नवनिर्मित मंदिर का निर्माण वर्ष 2007 में शुरू किया गया था. मंदिर का निर्माण वास्तु विशेषज्ञ भास्कर विश्वास के तत्वावधान में किया गया. मंदिर के उद्घाटन के मौके पर वाराणसी से प्रख्यात शहनाई वादक मुमताज हुसैन खान अपने दलबल के साथ आ रहे हैं. इसके अलावा कोलकाता से विशिष्ट श्यामा संगीतकार श्रीकुमार चट्टोपाध्याय व विशिष्ट अभिनेता अरिदंम गांगुली मौजूद रहेंगे.
मंदिर के उद्घाटन के पहले12 फरवरी सुबह आठ बजे से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो पूरे शहर की परिक्रमा करेगी. इसी दिन शाम तीन बजे से करीब एक हजार जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरित की जायेगी. 13 फरवरी को मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित की जायेगी. 14 फरवरी सुबह से दिनभर कालीबाड़ी प्रांगण समेत शहर के नौ केंद्रों से प्रसाद वितरण किया जायेगा. 15 फरवरी को कालीबाड़ी प्रांगण में बच्चों के लिए चित्रंकन प्रतियोगिता वप उसी दिन शाम को गुवाहाटी के यात्र दल द्वारा यात्रनुष्टान पेश किया जायेगा.