सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट आमबाड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र के भंडारीगंज में बुधवार को भाभी की हत्या कर एक पेड़ पर झुलाने के सनसनीखेज वारदात मामले में हत्यारा देवर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले में पति व सास भी सलाखों के पीछे पहुंच गये. पुलिस के सामने हत्यारे देवर ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया.
हत्यारा देवर एनामुल हक (26) द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार, उसकी अपनी भाभी फिरोजा खातून (22) पर काफी दिनों से बुरी नजर गड़ी हुई थी. कई बार सहवास के लिए भाभी को कुप्रस्ताव भी दिया. लेकिन हर बार भाभी इस कुप्रस्ताव को ठुकरा देती थी. बार-बार प्रस्ताव को ठुकरा दिये जाने पर मेरा मन विचलित हो उठा और बदला लेने की साजिश रचने लगा.
कल दोपहर जब फिरोजा चाय बागान में सुखी लकड़ियां चुगने अकेली गई, तो सरफिरे देवर ने मौका देख उसका पीछा किया और बागान में भी पहले उसके साथ जोर-जबरदस्ती करनी चाही, लेकिन अपने मंसूबे पर कामयाब न होते देख भाभी को उसके साड़ी के पल्लू से गला घोटकर मार डाला. बाद में भाभी को साड़ी के फंदे में बांध कर पेड़ से झुला डाला. आमबाड़ी पुलिस ने कल शाम को संदेह के आधार पर हत्यारे देवर एनामुल हक, पति अब्दुल सत्तार (32) व सास अलिमा खातून (50) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में हत्यारे देवर द्वारा जुर्म कबूल कर लिये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
मृत फिरोजा के मायके वालों ने कल शाम को ही आमबाड़ी पुलिस चौकी में ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी. फिरोजा का मायका आमबाड़ी से कुछ ही किलोमीटर दूर फांसीदेवा थाना क्षेत्र में है. पुलिस ने आज उत्तर बंगाल व अस्पताल में फिरोजा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. आमबाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार ससुराल वालों को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. फिरोजा अपने पीछे एक छोटे मासूम बच्चे को छोड़ गई है.