Advertisement
उत्तर बंगाल : एक हफ्ते में पड़ेगी जोरदार ठंड
जलपाईगुड़ी : एक हफ्ते के भीतर उत्तर बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. रविवार उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में सुबह से ही आसमान पर बादल छाये रहे. कोहरे भी था. हल्की सर्द हवा भी चली. दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव व उत्तर-पूर्व भारत के विभिन्न राज्यों […]
जलपाईगुड़ी : एक हफ्ते के भीतर उत्तर बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. रविवार उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में सुबह से ही आसमान पर बादल छाये रहे. कोहरे भी था. हल्की सर्द हवा भी चली. दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव व उत्तर-पूर्व भारत के विभिन्न राज्यों में साइक्लोनिक मौसम का अनुमान भी व्यक्त किया गया है.
यहां के मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार तक उत्तर बंगाल के आसमान में बादल छाये रहेंगे. घने कोहरे भी होंगे. उत्तर-पूर्व भारत के नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर व त्रिपुरा राज्य में साइक्लोनिक वायु का निमA दबाव बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव बनने के कारण झारखंड, बिहार, सिक्किम समेत उत्तर बंगाल के सभी हिमालयन रेंज में ठंड बढ़ रही है.
10 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के सात जिलों में मौसम के कोहरेदार होने के साथ बूंदा-बांदी भी होने की संभावना जतायी जा रही है. 11 व 12 दिसंबर को आसामन साफ रहेगा. आने वाले दिनों में दिन की तुलना में रात को तापमान में गिरावट आयेगी और कोहरे व ठंड पड़ेगी. दिन का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस व उच्चतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जोरदार ठंड पड़ने में एक हफ्ते से भी ज्यादा समय लगेगा. उत्तर बंगाल विश्व विद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ सुबीर सरकार ने बताया कि पश्चिमी हवा ने धीरे धीरे उत्तर बंगाल में प्रवेश करना शुरू कर दिया है, जिस कारण ठंड बढ़ रही है. इस हवा पूरी तरह से उत्तर बंगाल में प्रवेश करने पर जोरदार ठंड पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement