Advertisement
आंदोलनकारियों पर लगायी गैरजमानती धाराएं
सिलीगुड़ी : बुधवार को रामघाट में अंत्येष्टि एवं पुलिस प्रशासन पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार पांच नंबर वार्ड नागरिक मंच के अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह समेत 22 आंदोलनकारियों को सिलीगुड़ी पुलिस ने नहीं छोड़ा. सभी पर गैर जमानती धाराएं मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया. खबर […]
सिलीगुड़ी : बुधवार को रामघाट में अंत्येष्टि एवं पुलिस प्रशासन पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार पांच नंबर वार्ड नागरिक मंच के अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह समेत 22 आंदोलनकारियों को सिलीगुड़ी पुलिस ने नहीं छोड़ा. सभी पर गैर जमानती धाराएं मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया.
खबर लिखे जाने तक अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया जारी थी. अतिरिक्त डिप्टी पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) भोलानाथ पांडेय ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कल की घटना के खिलाफ अब तक कुल 22 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जिन्हें कल ही सिलीगुड़ी थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. उन्होंने राजेश यादव समेत गिरफ्तार 22 हमलावरों पर सरकारी काम में बाधा देने, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने, सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने के अलावा भीड़ को उकसाने की धाराएं लगायी गयी हैं. इस बीच रामघाट इलाके में आज भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. हालांकि पूरे दिन वहां पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. भारी संख्या में पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.
पुलिस बल के जवान विभिन्न सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं. रामघाट इलाके में आज अधिकांश दुकानें बंद थीं. पूरे इलाके में बंद सा माहौल देखा गया और हर जगह सन्नाटा पसरा रहा. लोग डरे-सहमे हैं. कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकल रहा है. इस बीच जब यहां से लोग गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी थाना ले जाया गया, तो इलाके के काफी संख्या में लोग सिलीगुड़ी थाना पहुंच गये. सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वही रामघाट के शमशान घाट में विद्युत शवदाह चूल्हा का निर्माण आज ठेकेदारों व मजदूरों ने नहीं किया. कोई भी मजदूर कल की घटना के बाद से नहीं आया. गणतांत्रिक अधिकार रक्षा समिति के सिलीगुड़ी विंग के अधिकारी विवेक सरकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल रामघाट में भूख हड़ताल में बैठे आंदोलनकारियों व इलाकावासियों से पूरी घटना का जायजा लिया. संगठन के अध्यक्ष अभिरंजन भादुड़ी ने कहा कि सरकार के साथ इलाके के लोगों को बातचीत के जरिये समस्या का समाधान करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement