सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम की पूर्व चेयरमैन तथा डिप्टी मेयर रही कांग्रेस नेता सविता अग्रवाल भाजपा में शामिल होने जा रही है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सविता अग्रवाल ने आज दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया तथा भाजपा के जिला नेताओं के साथ एक बैठक की है. माना यह जा रहा है कि कल शुक्रवार को बाघाजतीन पार्क में हो रहे भाजपा की जनसभा में सविता अग्रवाल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जायेंगी.
इस जनसभा में राज्य के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे. सूत्रों ने आगे बताया कि सविता अग्रवाल सहित सिलीगुड़ी नगर निगम के करीब पांच पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इनमें तृणमूल कांग्रेस के भी कई पार्षदों का नाम शामिल है.
सिलीगुड़ी में इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम है. भाजपा सूत्रों ने बताया है कि बाघाजतीन पार्क में हो रही जनसभा में विभिन्न पार्टियों के कई नेता और समर्थक भाजपा में शामिल होंगे.
इसके अलावा सूत्रों ने बताया है कि युथ कांग्रेस के नेता कन्हैया पाठक, सचिव अमित जैन तथा किंशुक सरकार एवं छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष अविनाश सिंह भी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार ने बताया कि उनकी पार्टी के किसी भी नेता के भाजपा में जाने संबंधी खबर की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर कोई कांग्रेस छोड़ कर जाता भी है तो इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले बीपी सिंह, मोरारजी देसाई आदि जैसे दिग्गज कांग्रेस को छोड़ गये थे, लेकिन कांग्रेस अभी भी बनी हुई है. उन्होंने सविता अग्रवाल के संबंध में कहा कि पिछले छह महीने से पार्टी के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है. उनके भी भाजपा में जाने की कोई जानकारी नहीं है.