सिलीगुड़ी : 68वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में श्री संजीव कृष्ण सूद, महानिरीक्षकए सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा सीसुब परिसर कदमतला के प्रशासनिक खण्ड में ध्वजारोहण किया गया तथा गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ध्वजारोहण परैड में फ्रंटियर मुख्यालय में तैनात अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य जवान उपस्थित थे. अपने संबोधन में उन्होंने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के समस्त कार्मिक तथा उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उन स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.
उन्होंने जवानों को स्वतंत्रता की महत्ता को समझने एवं इसे बरकरार रखने के लिए तत्पर रहने को कहा और आगे बताया कि हमें विश्वास है कि यह स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र के प्रति हमारे समर्पण को और प्रगाढ़ करेगा. साथ ही हम सीमाओं पर और सजग रूप से अपने कर्तब्यों का निर्वहन करेंगे, ताकि राष्ट्र के सभी नागरिक सुरिक्षत एवं शांति से रह सकें.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ इस धरती को हरा-भरा बनाए रखने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं. 19 अगस्त 2014 को सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर की सभी स्थानों पर वृक्ष लगाये जाने का कार्यक्र म है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है और सभी अधिकारियों एवं जवानों से इस अभियान में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा की. तदोपरांत महानिरीक्षकए सीमा सुरक्षा बल,उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा सीसुबल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल परिसर कदमतला में भी ध्वजारोहण किया गया.
और सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों में मिठाई वितरण किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र म प्रस्तुत किये. इन कार्यक्र मों में विद्यार्थियों के अलावा उनके अविभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती सुरेखा सूद, अध्यक्षा बावासीसुबल उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा कार्यक्र म में शामिल छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर फूलबाड़ी एवं चेंगड़ाबांधा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सीमा चौकियों में सीमा रेखा पर सीसुबल व बार्डर गार्ड बांग्लादेश के अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में बधाइयों एवं मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.