अब तृणमूल कांग्रेस के पास 8 पंचायत सदस्य हो गये
Advertisement
कूचबिहार में भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
अब तृणमूल कांग्रेस के पास 8 पंचायत सदस्य हो गये कूचबिहार : उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विजय के बाद फिर कूचबिहार में भाजपा का टूटना शुरू हो गया है. बुधवार को दिनहटा दो नंबर ब्लॉक के शालामारा पंचायत से 600 लोग भाजपा से तृणमूल में शामिल हो गये. कूचबिहार शहर के देवी बाड़ी […]
कूचबिहार : उप चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के विजय के बाद फिर कूचबिहार में भाजपा का टूटना शुरू हो गया है. बुधवार को दिनहटा दो नंबर ब्लॉक के शालामारा पंचायत से 600 लोग भाजपा से तृणमूल में शामिल हो गये. कूचबिहार शहर के देवी बाड़ी अवस्थित युवा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में सभी लोगों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया गया.
युवा तृणमूल कांग्रेस के कूचबिहार जिला अध्यक्ष विष्णुव्रत बर्मन की उपस्थिति में सभी लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. इन पंचायत सदस्यों के तृणमूल कांग्रेस में आने से शालमारा ग्राम पंचायत तृणमूल कांग्रेस के अधीन जाने की संभावना है.
कारण शालामरा ग्राम पंचायत में कूल 14 पंचायत सदस्य हैं. अब तृणमूल कांग्रेस के पास 8 पंचायत सदस्य हो गये हैं. इसके अलावा दिनहटा दो ब्लॉक के भाजपा युवा मोर्चा के ताकतवर नेता तपन बर्मन भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. इन लोगों ने भाजपा के एनआरसी विषय को लेकर आक्रोश के कारण तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की बात बतायी.
जबकि भाजपा पक्ष का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष को लेकर आपसी मनमुटाव था, इसलिए ये लोग तृणमूल कांग्रेस में गये हैं. जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि इन लोगों को डर दिखाकर तृणमूल कांग्रेस अपने पक्ष में ले गयी है. ये लोग सभी मन से भाजपा में ही हैं.
इधर, कूचबिहार जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विष्णुव्रत बर्मन ने कहा कि इन लोगों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्य को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को लेकर आवेदन किया था. इसी के तहत बुधवार को इन लोगों को तृणमूल कांग्रेस का झंडा देकर दल में शामिल किया गया है. बर्मन ने कहा कि एनआरसी को लेकर सबके अंदर विरोध है और ये लोग भी भाजपा छोड़ने का फैसला कर आज तृणमूल में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement