बर्नपुर : वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्त्तन विभाग के मंत्री बाबूल सुप्रीयो की पहल पर शुक्रवार को बर्नपुर भारती भवन में रासयन व उर्वरक विभाग की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें तीन सौ से अधिक लोगो ने अपने नाम पंजीकरण कराया. कार्यशाला का उद्घाटन श्री सुप्रीयो ने दीप प्रज्विलत कर किया.
इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के सीईओ सचिन सिंह ने पीएमबीजेपी केन्द्र खोलने के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. मंत्री श्री सुप्रियो ने कहा कि जन औषधि केन्द्र के माध्यम से सारे भारत में बहुत से बेराजगारो को रोजगार मिला है. इस जेनसिक औषधि के माध्यम से 50 फीसदी से 90 फीसदी कम दाम में दिया जायेगा.
जेनरिक रूप में ब्रिकी होने से जरूरतमंदों को बहुत सहयोग मिलता है. वर्ष 2016 में 99 स्टोर थे. अब देश भर में पांच हजार सात सौ स्टोर खुल गये हैं, जिसमें नौ सौ से अधिक किस्मों के जेनरिक दवाईया उपलब्ध हैं. केन्द्र सरकार के इस सार्थक प्रयास से दो सौ करोड रूपये गरीबों का बचत हुआ है. आयुष मंत्रालय तथा रसायन उर्वरक मंत्रालय के सहयोग से पीएमबीजेपीएम केन्द्र से लोगों को रोजगार तथा सेवा दोनों का अवसर मिलेगा.
महिशीला में मिसेस पाल द्वारा खोले गये केन्द्र से प्ररेणा लेकर बडे पैमाने में आसनसोल में इस केन्द्र को प्रोत्साहन के लिये मंत्रालय से बात किया था, जिसके फलस्वरूप इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल में इस प्रकार के अब तक 153 स्टोर हैं. आसनसोल के लिये यह एक अच्छी पहल है. मंत्रालय के सोशल मीडिया तथा मीडिया के माध्यम जन जागरूकता के प्रचार किया जायेगा.
प्रधानमंत्री राहत कोष से दो करोड़ रूपये आसनसोल संसदीय क्षेत्र में जरूरतमंदो के उपचार के लिये खर्च किये गये हैं. पीएमबीजेपी केन्द्र खोलने के लिये आवश्यक डोक्यूमेंट्स की आश्यकता जमा करने पर स्टोर खोलने के लिये स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. इस पत्र के माध्यम से लोग बैंको से मुद्रा लॉन भी प्राप्त कर सकते है.