हत्या या आत्महत्या, घर में सुसाइडल नोट छोड़ भाग गयी लड़की
Advertisement
कुल्टी की युवती ने मैथन डैम में लगायी छलांग
हत्या या आत्महत्या, घर में सुसाइडल नोट छोड़ भाग गयी लड़की मैथन : कुल्टी की 21 साल की एक युवती ने मैथन डैम में कूद कर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को शव दिखा तो लोगों ने मैथन ओपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. […]
मैथन : कुल्टी की 21 साल की एक युवती ने मैथन डैम में कूद कर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को शव दिखा तो लोगों ने मैथन ओपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. मृतका की पहचान दीपिका हाजरा, श्रीपुर सुकांतो कुल्ही रोड, कुल्टी (बंगाल) के रूप में उसके जीजा ने की है. उसके जीजा काजमी रजा खान के अनुसार उसने अपने घर में सुसाइडल नोट भी छोड़ा है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा.
क्या है मामला
मृतका के जब्त मोबाइल के आधार पर पुलिस ने उसकी एक सहेली और फिर उसके जीजा से संपर्क साधा. जीजा ने आकर उसकी पहचान की. उसने पुलिस को बताया कि युवती चार नवंबर के ढाई बजे दिन में घर से एक सुसाइड नोट छोड़ कर निकली थी. छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने माता पिता की सेवा नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या करने की बात कही है. यह भी लिखा गया था कि उसकी खोजबीन न की जाए.
प्रेम प्रसंग की चर्चा
सूत्रों का कहना है कि मृतका ने सुसाइडल नोट में प्रेमी से झगड़ा होने की बात भी लिखी गयी है. मृतका दो बहनों में छोटी थी. बड़ी बहन का भी प्रेम विवाह रजा खान से हुआ था. गायब होने के बाद मृतका के पिता भूदेव हाजरा ने चार नवंबर को कुल्टी थाना में मृतका की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी. मृतका आसनसोल के मेकअप करने की ट्रेनिंग ले रही थी. मृतका ने वर्ष 2018 में ग्रेजुएशन किया था. हत्या कर शव को फेंक दिये जाने की भी चर्चा है.
क्या कहते हैं थानेदार
ओपी प्रभारी दूग्गल टोपनो ने कहा कि शव का शिनाख्त हो गयी है. बंगाल पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement