कहा, परिसीमन करने का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग को
Advertisement
चुनाव में हार के डर से निगम क्षेत्रों का परिसीमन करना चाहती है तृणमूल
कहा, परिसीमन करने का अधिकार सिर्फ चुनाव आयोग को तृणमूल जिला अध्यक्ष रंजन सरकार का पलटवार, कहा-पार्टी को बदनाम करने की रची रही जा रही साजिश परिसीमन के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा डीएम को पत्र लिखने पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का आरोप है कि चुनाव में हार […]
तृणमूल जिला अध्यक्ष रंजन सरकार का पलटवार, कहा-पार्टी को बदनाम करने की रची रही जा रही साजिश
परिसीमन के लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा डीएम को पत्र लिखने पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का आरोप है कि चुनाव में हार के डर से तृणमूल कांग्रेस सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव क्षेत्र का पुनर्निर्धारण(परिसीमन) करना चाहती है. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस द्वारा डीएम को एक पत्र भी लिखा गया है.
मेयर अशोक भट्टाचार्य सोमवार को नगर निगम के कांफ्रेंस हॉल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हुए कहा कि ये संविधान विरोधी है. उन्होंने बताया कि परिसीमन करने का अधिकार केवल चुनाव आयोग को है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दस सप्ताह पहले चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव देना होगा. इसके बाद चुनाव आयोग एक ड्राफ्ट भेजकर अपनी सहमति देगा. मेयर के मुताबिक एक अखबार में छपी खबर के माध्यम से पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग के डीएम को नगर निगम इलाकों का पुनर्निर्धारण करने का सुझाव दिया है.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम का मेयर होने के नाते इसके लिए उनकी मंजूरी भी आवश्यक है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में होने की वजह से बताया कि तृणमूल कांग्रेस मनमानी कर रही है. मेयर ने बताया कि 2020 में सिलीगुड़ी नगर निगम में माकपा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा.
तृणमूल कांग्रेस में नगर निगम चुनाव हारने का डर बना हुआ है. मेयर ने कहा कि कई नगर पालिकाओं का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी वहां प्रशासक द्वारा कामकाज हो रहा है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम के पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद तृणमूल प्रशासक द्वारा शासन व्यवस्था चलाने की योजना बना रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए परिसीमन की प्रक्रिया लागू करने का प्रस्ताव देना संविधान विरोधी है. इसे लेकर वे कानून का सहारा लेंगे.
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस पर मेयर द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देते हुए दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने बताया कि मेयर बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस डीएम को भेजे गये पत्र से दार्जिलिंग जिला तृणमूल का एक भी सदस्य नहीं जुड़ा है. उन्होंने कहा कि इस तरीके का प्रस्ताव भी भेजने का अधिकार उनके पास नहीं है. तृणमूल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने बताया कि सही समय पर सिलीगुड़ी नगर निगम में चुनाव कराये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement