रास मेला जाने से पहले मदन मोहन मंदिर में पूजा करेंगी मुख्यमंत्री
कुचबिहार : कूचबिहार रास मेले में आ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 13 नवंबर को ममता के कूचबिहार आने का कार्यक्रम है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां आकर वो सबसे पहले मदन मोहन मंदिर में जा कर पूजा करेंगी. उसके बाद वो रास मेला के स्टालों पर जायेंगी. वो एम जैन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेगी. मुख्यमंत्री 14 तारीख को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोलकाता लौट जाएंगी.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस बार कूचबिहार रास मेला में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ रास मेला में ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा. ऐतिहासिक कूचबिहार रास मेला महाराजा के समय से चला आ रहा है. रास मेला में 15 दिन तक व्यापारी अपना व्यवसाय करेंगे. भूटान, बांग्लादेश,आसाम सहित राज्य के विभिन्न जिलों से व्यापारी यहां पर व्यवसाय करने के लिए आएंगे.
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी बागडोगरा आयेंगी वहां से हेलीकॉप्टर से कूचबिहार आयेंगी. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस बैठक कर रही है.