सिलीगुड़ी: जापानी व अज्ञात बुखार (इंसेफ्लाइटिस) से आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 24 घंटे के भीतर और पांच लोगों की मौत हो गयी. जुलाई महिने में अब मृतकों की संख्या 93 हो गयी है. वहीं, पूरे उत्तर बंगाल से पीड़ितों का अस्पताल में भरती होने का सिलसिला भी जारी है. आज विभिन्न क्षेत्रों से कई और मरीजों को भरती किया गया.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 40 मरीजों का इलाज जारी है. अस्पताल प्रबंधन की विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मारे गये मरीजों की पहचान डुवार्स के रेड बैंक चाय बागान की महिला श्रमिरक वीणा प्रधान (40), जलपाईगुड़ी जिले की राजगंज निवासी सुकबाला भर (60), दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर की रहनेवाली जोगमाया सरकार (36), मालदा जिले के ईटाहार का रहनेवाला नाकु वर्मन (65) एवं सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के विधान नगर निवासी सुधीर सरकार (65) के रूप में हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मात्र जुलाई महीने में ही जापानी व अज्ञात बुखार से मृतकों की संख्या 84 हो गयी है. वही जनवरी से अब तक मृतकों की संख्या 135 पार हो चुकी है. गैर सरकारी आंकड़ों की माने तो जनवरी से अबतक मृतकों की संख्या 155 के पार है.