19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवान्न व डीजी ऑफिस में फोन कर गाली गलौज करनेवाला पकड़ाया

फरवरी महीने से अधिकारियों को कर रहा था परेशान मोबाइल के आइईएमआइ नंबर से मिला पुलिस को सुराग दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी बालुरघाट : बीते फरवरी महीने से अज्ञात नंबरों से कभी नवान्न, कभी डीजी कंट्रोल रूम, तो कभी जिलाशासक सहित विभिन्न दफ्तरों में फोन किया जा रहा था. फोन […]

फरवरी महीने से अधिकारियों को कर रहा था परेशान

मोबाइल के आइईएमआइ नंबर से मिला पुलिस को सुराग
दक्षिण दिनाजपुर जिले के हरिरामपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी
बालुरघाट : बीते फरवरी महीने से अज्ञात नंबरों से कभी नवान्न, कभी डीजी कंट्रोल रूम, तो कभी जिलाशासक सहित विभिन्न दफ्तरों में फोन किया जा रहा था. फोन उठाते ही सरकारी अधिकारियों को दूसरी तरफ से गालियां दी जाती थीं. इस अज्ञात फोन की वजह से जिले से लेकर राज्य प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी परेशान हो गये थे. फोन करनेवाली की लोकेशन का पता चलता था, लेकिन इलाके में आरोपी को शिनाख्त करने में पुलिस के पसीने छूट गये.
काफी मशक्कत के बाद आखिरकार मंगलवार रात गुप्त सूत्रों से खबर पाकर दक्षिण दिनाजपुर जिले की हरिरामपुर थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ ही लिया. आरोपी का नाम गुलाम मर्तुजा (27) है. वह हरिरामपुर थाना के पुंडरी ग्राम पंचायत के सोनाहान इलाके का निवासी है. वह पेशे से किसान है. बुधवार को उसे गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश कर जेल हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की छानबीन चल रही है.
जानकारी मिली है कि इस साल फरवरी महीने से कोई व्यक्ति नवान्न, डीजी कंट्रोल रूम, जिलाशासक व अन्य अधिकारियों को फोन करके गालीगलौज कर रहा था. लेकिन पुलिस ये पता नहीं लगा पा रही थी कि फोन कौन कर रहा है.
दक्षिण दिनाजपुर जिले की जिलाशासक दीपाप प्रिया पी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. दूसरी ओर नवान्न व डीजी कंट्रोल रूम से भी जिला पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी कि जिले के हरिरामपुर थाना इलाके से इस तरह का फोन किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस मैदान में उतरी. हरिरामपुर थाना इलाके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया. लेकिन सबूत नहीं जुटा पाने के कारण उसे जमानत मिल गयी. कुछ दिनों तक मामला शांत रहा.
आरोप है कि बीते 5 अगस्त को नवान्न व डीजी कंट्रोल रूम में दोबारा एक अलग नंबर से फोन जाना शुरू हुआ. इसबार हरिरामपुर थाना पुलिस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी. पुलिस ने मोबाइल नंबर से आइईएमआइ नंबर का पता लगाया. इसी आइईएमआइ नंबर के जरिए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के पूछताछ में आरोपी गुलाम मर्तुजा ने बताया कि नया फोन नंबर लेकर उसने यूं ही फोन किया करता था. हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है, पुलिस उसकी छानबीन कर रही है. हरिरामपुर थाना आइसी संजीव विश्वास ने बताया कि लंबे समय से आरोपी की खोज की जा रही है. आखिरकार मोबाइल के आइईएमआइ नंबर से वह पकड़ा गया. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें