दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर शहर में हुआ हादसा
मृतकों में तीन सिविक वॉलेंटियर व एक पुलिस वैन चालक
एक सिविक वॉलेंटियर जख्मी, मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
गंगारामपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर शहर में सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान में घुस गया. चाय की दुकान को पूरी तरह तबाह करते हुए ट्रक ने वहां मौजूद छह लोगों को रौंद दिया, जिनमें पांच की मौत हो गयी. मृतकों में तीन सिविक वॉलेंटियर, एक पुलिस वैन चालक और एक ट्रैक्टर चालक शामिल है.
घटना में घायल एक अन्य सिविक वॉलेंटियर विभू दास को गंभीर अवस्था में गंगारामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान तोफाज्जर मियां (27), अयन दास (23), प्रकाश बर्मन (31), विनय हालदार (45) व निमाई राय (54) के रूप में हुई है.
ये सभी गंगारामपुर थाना के विभिन्न इलाकों के निवासी थे. इनमें से तोफाज्जर मियां, अयन दास व प्रकाश बर्मन सिविक वॉलेंटियर थे. जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के गंगारामपुर पुनर्भवा ब्रिज संलग्न 512 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से आ रहा एक ट्रक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गया.
खबर पाकर घटनास्थल पर गंगारामपुर थाना से विशाल पुलिस बल पहुंचा. पुलिस ने हादसे के बाद लगे जाम को हटवाकर वाहनों की आवाजाही सुचारु की. दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. ड्राइवर के नशे में होने या फिर झपकी लगने के कारण यह हादसा होने का अनुमान है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि खाली ट्रक गंगारामपुर से बुनियादपुर की ओर जा रहा था.
उस समय ड्यूटी कर रहे सिविक वोलेंटियर व गाड़ी चालक एक दुकान में चाय पी रहे थे. ट्रक को आते देख चाय दुकानवाले ने छलांग लगाते हुए भागकर अपनी जान बचा ली. लेकिन चार सिविक वॉलेंटियर, एक पुलिस वैन चालक व ट्रैक्टर चालक चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही चार की मौत हो गयी, जबकि एक और की मौत बाद में हुई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल में भेज दिया है. गंगारामपुर थाना सूत्रों ने बताया है कि दुर्घटना करनेवाले ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है. मामले की छानबीन चल रही है.