कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगण में अंडर 14 वर्ग में मिली जीत
Advertisement
राज्य एथलेटिक्स मीट के लांग जम्प में दुलाल को मिला गोल्ड
कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगण में अंडर 14 वर्ग में मिली जीत रायंगज : राज्य एथलेटिक्स मीट में लांग जम्प में गोल्ड जीतकर घर लौटा दुलाल अली. रायगंज ब्लॉक के रामपुर इलाके के गमरदा गांव निवासी दुलाल के सोना जीतने से जिले के क्रीड़ा प्रेमियों में खुशी का माहौल है. दुलाल की सफलता से राज्य […]
रायंगज : राज्य एथलेटिक्स मीट में लांग जम्प में गोल्ड जीतकर घर लौटा दुलाल अली. रायगंज ब्लॉक के रामपुर इलाके के गमरदा गांव निवासी दुलाल के सोना जीतने से जिले के क्रीड़ा प्रेमियों में खुशी का माहौल है. दुलाल की सफलता से राज्य की मानचित्र में रायगंज का नाम एकबार फिर चमक उठा.
रामपुर इंदिरा उच्च विद्यापीठ स्कूल की नौवी कक्षा के विद्यार्थी दुलाल अली ने कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगण में आयोजित अंडर 14 विभाग में लांग जम्प प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वहीं उसने 5.66 मीटर लंबी छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया. सोना जीतने के बाद रायगंज लौटकर दुलाल अली ने कहा कि पहली बार राज्य स्तरीय खेल में हिस्सा लिया है. पहली ही बार में सफलता मिलने से काफी खुश है. उसने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था.
लेकिन मामुली अंतर से पदक छूट गया. दुलाल अली के पिता बारु मोहम्मद पेशे से किसान है. जरुरतमंद परिवार का छोटा बेटा 2017 साल से लांग जम्प का अभ्यास शुरू किया है. रामपुर इंदिरा उच्च विद्यापीठ के खेलकूद शिक्षक सजल कुमार दास प्रशिक्षण दे रहे है. दुलाल का कहना है कि सर के कारण ही उसे आज ये सफलता मिली है.
वह राज्य स्तर के खेल में सोना जीत पाया. उसने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी के बावजूद माता पिता ने उसके खेल में हर प्रकार से सहयोग किया है. आज मेडेल जीतकर उनके चेहरे पर खुशी देखना चाहते हैं. उसका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जीत कर जिले वा राज्य का नाम रौशन करने का है. इसके लिए कोलकाता जाकर प्रशिक्षण लेना शुरू करना चाहता है. खेलकूद के साथ ही अगले साल उसकी माध्यमिक की परिक्षा है. वह इसमें भी वह सफल होने में आशावादी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement