माटीगाड़ा के तुलसीजोत इलाके में बुधवार को हुई थी घटना
Advertisement
हिंसक झड़प में घायल महिला की मौत से तनाव
माटीगाड़ा के तुलसीजोत इलाके में बुधवार को हुई थी घटना हिंसक झड़प में सिर पर पत्थर लगने से घायल महिला ने शुक्रवार को अस्पताल में तोड़ा दम सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके में रैफ की टीम तैनात सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा के तुलसीजोत इलाके में बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में घायल […]
हिंसक झड़प में सिर पर पत्थर लगने से घायल महिला ने शुक्रवार को अस्पताल में तोड़ा दम
सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके में रैफ की टीम तैनात
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा के तुलसीजोत इलाके में बुधवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में घायल एक अन्य महिला की शुक्रवार को मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया. मृत महिला का नाम बसंती राय(45) बताया गया है. सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाकों को पुलिस छावनी में बदल दिया गया.
हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार सुबह से ही इलाके में रैफ की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी इलाके से फरार है. माटीगाड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को तुलसीजोत इलाके में किसी बात को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो रहा था. विवाद इतना बढ़ गया था कि वे लोग एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने लगे.
देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. उसी वक्त बसंती राय काम से घर लौट रही थी. इसी दौरान अचानक एक पत्थर उसके सिर पर लग जाने से वे गंभीर रुप से घायल हो गई. इस संबंध में बसंती की पुत्रवधू मामुनी राय ने बताया कि घायल अवस्था में बासंती को पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अवस्था गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल रेफर कर दिया.
गुरुवार को सिटी स्कैन करने के बाद उन्हें पता चला कि मष्तिष्क में खून जम गया है. जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन खर्च चार लाख रुपये के आसपास बताया था. उन्होंने कहा कि आज इलाके के लोगों से सहायता लेकर ऑपरेशन के लिए उनकी सास को कोलकाता ले जाने की योजना थी. लेकिन सुबह आठ बजे पता चला कि उनकी मौत हो गई है. मामुनी ने बताया कि मौत की खबर मिलने के बाद दोनों गुट के सदस्य इलाके से फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement