सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के भक्तिनगर थाना अंतर्गत फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत में चोरी की घटना घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब पंचायत कार्यालय के कर्मचारी जब कार्यालय खोलने गये तो सब कुछ तितर-बितर देखा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में चोरों ने पंचायत कार्यालय पर धावा बोला होगा.
पंचायत कर्मियों ने आगे बताया है कि चोर पंचायत प्रधान तपन सिन्हा के घर में भी ताला तोड़ कर गये और उनका कंप्यूटर उठा ले गये हैं. इस संबंध में पंचायत प्रधान तपन सिन्हा ने कहा है कि चोर कंप्यूटर चोरी कर ले गये हैं लेकिन पंचायत कार्यालय के अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित हैं. इस संबंध में एनजेपी पुलिस फाड़ी में एक मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.