भाजपा ने तृणमूल विधायक के समर्थकों पर लगाया आरोप
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता के भाई पर हमला
भाजपा ने तृणमूल विधायक के समर्थकों पर लगाया आरोप विधायक ने कहा, तृणमूल को बदनाम करने की साजिश दिनहाटा : एक भाजपा कार्यकर्ता के भाई पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना कूचबिहार जिले के सिताई ब्लॉक की चामटा ग्राम पंचायत के […]
विधायक ने कहा, तृणमूल को बदनाम करने की साजिश
दिनहाटा : एक भाजपा कार्यकर्ता के भाई पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना कूचबिहार जिले के सिताई ब्लॉक की चामटा ग्राम पंचायत के गिरिधारी इलाके में हुई. घायल दुलाल मियां का इलाज कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में चल रहा है. भाजपा नेतृत्व का आरोप है कि हमला स्थानीय विधायक जगदीशचन्द्र बर्मा बसुनिया के करीबियों ने किया.
वहीं विधायक ने आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों को झूठे मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है.स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात दुलाल मियां बाजार से घर लौट रहा था तभी उस पर हमला किया गया. आसपास के लोगों के पहुंचने पर बदमाश भाग गये. घायल को पहले सिताई ब्लॉक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे कूचबिहार रेफर कर दिया गया. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
भाजपा के कूचबिहार जिला उपाध्यक्ष ब्रजगोविंद बर्मन ने कहा कि बीते पंचायत चुनाव से पहले से ही इलाके में तृणमूल का आतंक चल रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला तेज हुआ है. उन्होंने कहा कि दुलाल मियां एक समय तृणमूल का सक्रिय कार्यकर्ता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement