नौ मार्च को दोबारा होना है उद्घाटन, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
जलपाईगुड़ी : कलकत्ता हाइकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर और आवासीय सुविधाओं का मुआयना करने के बाद हाईकोर्ट का प्रतिनिधिदल मंगलवार को कोलकाता प्रस्थान कर गया. कानून मंत्री मलय घटक ने बताया कि अभी तक बुनियादी ढांचे पर राज्य सरकार की ओर से 40 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.
कुछ और काम बाकी रह गया है, जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त राशि आवंटित करने की सिफारिश की है. मंगलवार को भी प्रतिनिधिदल ने अस्थायी परिसर और बुनियादी ढांचे का घूमकर निरीक्षण किया. कानून मंत्री के देर से पहुंचने पर पर्यटन मंत्री गौतम देव ने सर्किट हाउस में न्यायाधीशों के साथ उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर बैठक शुरू की. बाद में कानून मंत्री मलय घटक भी पहुंच गये.
बैठक संपन्न होने बाद प्रतिनिधिदल शाम को बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया. बैठक में जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसारिया, एसपी अमिताभ माइती, जिला सरकारी अधिवक्ता गौतम दास, लोक अभियोजक सोमनाथ पाल, नगरपालिका के अध्यक्ष पार्षद सैकत चटर्जी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही.बार एसोसिएशन के कार्यालय में मंत्री गौतम देव का अभिनंदन भी किया गया.
मंत्री ने बताया कि चालू माह में ही शेष निर्माण संपन्न कर लिया जायेगा. इसके बाद कुक, माली, बंगलो कर्मचारी, अनुवादक, दुभाषिया, चालक व अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी. कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि नौ मार्च को सर्किट बेंच का उद्घाटन है, उससे पहले तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है.