30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : नदी की जमीन बेचने के आरोप में सात गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : नदी तट की जमीन पर अवैध कब्जा करके बेचने के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सातों आरोपी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बताये जाते हैं. इनमें सुरजीत दास, दीपंकर पाल उर्फ पेटला, बापी घोष, समर सिंह, राज कुमार […]

सिलीगुड़ी : नदी तट की जमीन पर अवैध कब्जा करके बेचने के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. सातों आरोपी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बताये जाते हैं. इनमें सुरजीत दास, दीपंकर पाल उर्फ पेटला, बापी घोष, समर सिंह, राज कुमार घोष, लोकेश दे व चिन्मय दे उर्फ मिठुन शामिल हैं.

शुक्रवार को इन्हें जलपाईगुड़ी अदालत में पेश करके 10 दिन की रिमांड पर एनेजपी थाना पुलिस ने लिया. इस गिरफ्तारी के बाद से फूलबाड़ी इलाके का माहौल गर्म है.

नदी किनारे अवैध कब्जा व प्लाटिंग कर बिक्री की शिकायत ब्लॉक प्रशासन से मिलने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी से सटे जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के ठीक पीछे राम नगर कॉलोनी से होकर बहने वाली फुलेश्वरी नदी का किनारे पर भूमाफिया ने अवैध कब्जा जमाने का आरोप आरोपियों पर लगा है.
जानकारी के मुताबिक, सातों आरोपी फूलबाड़ी इलाके के निवासी है. सभी आरोपी फूलबाड़ी-1 नंबर अंचल के तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद आहिद उर्फ चुटकी के समर्थक बताये जा रहे हैं. इनकी पहचान इलाके के दबंगों के रूप में है. पुलिस रिकार्ड में भी इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. निजी व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा व बिक्री के साथ इनके खिलाफ बीते पंचायत चुनाव में भी हंगामा व माहौल बिगाड़ने की शिकायत थाने में दर्ज हैं.
राजगंज ब्लॉक प्रशासन और भूमि एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार फूलबाड़ी के राम नगर कॉलोनी से होकर बहनेवाली फुलेश्वरी नदी किनारे की 5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है.
फिर उस जमीन को 46 प्लॉट में बांट कर बिक्री की गयी. तीस हजार से लेकर डेढ़ लाख प्रति कट्ठा के हिसाब से उक्त जमीन बेचने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच के बाद बीते 17 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराया गया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने अभियान चलाकर गिरोह के सात लोगों को दबोच लिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार देर रात मोहम्मद आहिद के समर्थकों ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में तांडव मचाया. संयोग से उस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पास ही उत्तरकन्या में थीं. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों को रात में ही बागडोगरा थाने में स्थानांतरित किया.
आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े बताये जाते हैं, सीएम के निर्देश पर पुलिस किसी को छोड़ने के मूड में नहीं, आरोपियों को दस दिनों की रिमांड पर लिया
आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े बताये जाते हैं, सीएम के निर्देश पर पुलिस किसी को छोड़ने के मूड में नहीं, आरोपियों को दस दिनों की रिमांड पर लिया
तृणमूल नेता ने भाजपा की साजिश बताया
इस संबंध में मोहम्मद आहिद उर्फ चुटकी ने बताया कि जिन सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें से कोई भी भूमाफिया से जुड़ा नहीं है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के इशारे पर पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया है.
मेरे साथ पार्टी का कोई भी जमीन के अवैध कारोबार से जुड़ा नहीं है. इस बारे में डाबग्राम-फूलबाड़ी के विधायक तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि जमीनों पर अवैध कब्जा व बिक्री करनेवालों का समर्थन पार्टी कभी नहीं करेगी. कानून के अनुसार पुलिस काम करेगी.
ब्लॉक प्रशासन की शिकायत पर कार्रवाई : डीसीपी
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी गौरव लाल ने बताया कि ब्लॉक प्रशासन की ओर से शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी. मामले की प्राथमिक जांच के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है.
राजगंज के बीडीओ नर्बु शेरपा ने बताया कि राजंगज के बीएलआरओ ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की थी. उसी आधार पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. राजगंज के बीएलआरओ रूपक भवाल ने बताया कि पहले फुलेश्वरी नदी किनारे की करीब 5 एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया, फिर उसे प्लॉटिंग कर बेचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें