24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : ऑटो में छूट गया था सामान, ले गया चालक, सीसीटीवी कैमरे से मिला युवती का गुम हुआ बैग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पुलिस के काम में मददगार साबित हो रहे हैं. पुलिस की सहायता के लिए शहर में अभी 100 से अधिक कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे की वजह से ही कोलकाता निवासी एक युवती का गुम हुआ सामान बरामद करने में सिलीगुड़ी थाना पुलिस को सफलता […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे पुलिस के काम में मददगार साबित हो रहे हैं. पुलिस की सहायता के लिए शहर में अभी 100 से अधिक कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे की वजह से ही कोलकाता निवासी एक युवती का गुम हुआ सामान बरामद करने में सिलीगुड़ी थाना पुलिस को सफलता मिली है.

सामान वापस मिलने पर युवती ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 21 जनवरी को पूजा दास न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के लिए निकली. उसे न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता जाना था. 22 जनवरी को कोलकाता में नौकरी संबंधी कोई परीक्षा थी. पूजा दास कोलकाता के बैरकपुर की रहने वाली हैं.

सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक इंस्टीच्यूट में फैकल्टी के तौर पर काम करती हैं. काम के सिलसिले में वह सेवक रोड इलाके में रहती हैं. 21 जनवरी की शाम वह सेवक रोड से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए एक सिटी ऑटो में बैठीं. उनके साथ एक लगेज बैग था.

यहां बता दें कि 21 जनवरी की शाम को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उत्तरबंग उत्सव का उद्घाटन समारोह के लिए कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंची थीं. कंचनजंघा स्टेडियम में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में काफी फेरबदल किया गया था.
ट्राफिक की वजह से ऑटो को फ्लाइ ओवर पर चढ़ने के बजाए कोर्ट मोड़ की तरफ मोड़ दिया गया. कोर्ट मोड़ पहुंचकर पूजा ऑटो से उतर गयीं और वापस वीनस मोड़ आकर न्यू जलपाईगुड़ी को जाने वाली ऑटो में बैठीं. लेकिन अपना सामान उसी ऑटो में भूल आयीं. याद आने पर पूजा भागकर कोर्ट मोड़ गयी लेकिन न ऑटो मिला न सामान.
इसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करा न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता के लिए रवाना हो गयीं. परीक्षा देने के बाद वह 23 जनवरी को सिलीगुड़ी पहुंचीं और सिलीगुड़ी थाना प्रभारी से मुलाकात की. उन्होंने पूजा के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया.
शहर के सीसीटीवी फुटेज में कैद ऑटो के जरिए पुलिस ऑटो मालिक व चालक तक पहुंची. ऑटो चालक से पूजा का बैग बरामद किया. गुरुवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डीसीपी गौरव लाल ने पूजा दास को उसका बैग वापस किया. पूजा दास ने बताया कि उसके बैग का सामान उलट-पलट पाया गया. बैग को खंगाला गया है, लेकिन कोई सामान गायब नहीं है.
बैग में 35 हजार की अंगूठी, कीमती साड़ी व कपड़े थे. उसने अनुमान लगाया है कि बैग खंगालनेवाले को अंगूठी नहीं दिखी होगी क्योंकि उसे कपड़े में लपेट कर रखा गया था. पुलिस ने 24 घंटे की छानबीन में सीसीटीवी कैमरे की मदद से बैग वापस किया है.
15 स्थानों पर लगेंगे और 16 कैमरे
डीसीपी गौरव लाल ने बताया कि पुलिस के खोजबीन में सीसीटीवी काफी असरदार है. इसी वजह से शहर में सीसीटीवी लगाये भी गये हैं. सीसीटीवी की वजह से यह बैग ढूंढ़ना संभव हो पाया है. उन्होंने आगे बताया कि सिलीगुड़ी शहर के 15 स्थानों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 11 सीसीटीवी व 5 एमपीआर कैमरे लगाये जायेंगे.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) को शहर में 15 स्थानों में विशेष कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया था. पुलिस के प्रस्ताव को ग्रहण कर एसजेडीए ने 4 करोड़ की योजना बनायी थी. डीसीपी ने बताया कि एसजेडीए ने कैमरा लगाने की प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें