Advertisement
कूचबिहार में भाजपा जिला कमेटी की घोषणा
कूचबिहार : भाजपा अध्यक्ष बदलने के डेढ़ महीने के बाद कूचबिहार में पार्टी की जिला कमेटी के गठन की घोषणा की गयी है. शनिवार को 21 लोगों की जिला कमेटी की सूची भाजपा कूचबिहार जिला अध्यक्ष मालती राभा राय ने राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के पास भेज दी है. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के […]
कूचबिहार : भाजपा अध्यक्ष बदलने के डेढ़ महीने के बाद कूचबिहार में पार्टी की जिला कमेटी के गठन की घोषणा की गयी है. शनिवार को 21 लोगों की जिला कमेटी की सूची भाजपा कूचबिहार जिला अध्यक्ष मालती राभा राय ने राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के पास भेज दी है.
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के बाद 20 जुलाई को भाजपा ने निखिल रंजन दे को अध्यक्ष पद से हटाकर मालती राभा राय को अध्यक्ष मनोनीत किया था. जिला कमेटी की सूची में मालती राभा राय को अध्यक्ष के साथ आठ लोगों को उपाध्यक्ष चुना गया है. तीन लोग महासचिव, आठ लोग सचिव व एक कोषाध्यक्ष चुना गया है. कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों से जिला कमेटी में पदाधिकारी रखा गया है.
कूचबिहार जिला के भाजपा प्रवक्ता उत्पल कुमार देव ने बताया कि राज्य नेताओं के विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण कमेटी की घोषणा में कुछ देरी हुई है. यह कोई समस्या नहीं है. उनका दावा है कि कूचबिहार में भाजपा की सांगठनिक शक्ति काफी बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement