17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमो गेम ने उत्तर बंगाल में भी बरपाया कहर, फंदे से लटकता छात्र का शव बरामद

सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी की रहनेवाली एक कॉलेज छात्रा को मौत का गेम ‘मोमो चैलेंज’ मिलने का का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक दिन बाद ही बृहस्पतिवार को इस जानलेवा गेम ने एक छात्र को मौत का पैगाम ही भेज दिया. मोमो गेम को लेकर बुधवार को जलपाईगुड़ी की एक छात्रा ने […]

सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी की रहनेवाली एक कॉलेज छात्रा को मौत का गेम ‘मोमो चैलेंज’ मिलने का का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक दिन बाद ही बृहस्पतिवार को इस जानलेवा गेम ने एक छात्र को मौत का पैगाम ही भेज दिया. मोमो गेम को लेकर बुधवार को जलपाईगुड़ी की एक छात्रा ने एक अज्ञात कॉलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उसने कहा था कि एक अज्ञात कॉलर ने उसे नए वर्चुअल सुसाइड गेम मेमो गेम चेलैंज में शामिल होने के लिए उकसाया.
पुलिस इस मामले की जांच में लगी ही थी कि सिलीगुड़ी से करीब 35 किलोमीटर दूर दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग में तो इस गेम के चक्कर में एक छात्र की जान ही चली गयी.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्सियांग के सेंट मेरी इलाके में एक 18 वर्षीय छात्र मनन सारकी की अस्वभाविक मौत हो गयी है. घर के पास ही एक ग्वाल घर से फंदे से लटकता उसका शव बरामद हुआ.
वह बारहवीं कक्षा में पढ़ता था. यह घटना हांलाकि पिछले सोमवार को ही घटी है. तब पुलिस परिवार वालों ने इसे आत्महत्या का मामला मान लिया था.
अब जब मृतक के मोबाइल फोन को खंगाला गया तो परिवार के लोगों को संदेह है कि मोमो गेम के चक्कर में उसकी मौत हुयी है. उसके व्हाट्सएप में कुछ अज्ञात नंबरों के लिंक पाये गए हैं. जिसमें उसे मोमो गेम का चैलेंज भेजा गया है.
इस खेल के पहले चरण में उसे आइने के सामने सेल्फी लेने का चैलेंज मिला था. ऐसा नहीं करने पर मोबाइल फोन हैक करने की धमकी दी गयी थी. इधर,जीटीए के वाइस चेयरमैन अनित थापा ने पहाड़ पर किशोरों को मोमो गेम नहीं खेलने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के पास इस प्रकार का मैसेज आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें. यहां उल्लेखनीय है कि मेमो गेम एक नया व्हाट्सएप सुसाइड गेम है.
अमेरिका,स्पेन और मैक्सिको सहित कई देशों की पुलिस मोमो गेम को लेकर चिंता जता चुकी है. यह बिल्कुल ब्ल्यू व्हेल चैलेंज की तरह ही है. जिसके चलते रूस में आत्महत्या के 130 मामले सामने आए थे. बहरहाल ब्ल्यू व्हेल चैलेंज के बाद मोमो गेम ने भी भारत में दस्तक दे दी है. एक दिन पहले जलपाईगुड़ी में मोमो गेम का जो मामला सामने आया उसकी अभी भी जांच जारी है. अपनी शिकायत में जलपाईगुड़ी की फर्स्ट ईयर की छात्रा ने कहा है कि उसकी अपनी मां के साथ झगड़ा होने के बाद उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह अपनी जान देना चाहती है.उसके फौरन बाद उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. उसमें उसे मेमो गेम चैलेंज स्वीकार करने के लिए कहा गया था.
इधर,कर्सियांग में जो घटना घटी है,उससे मोमो गेम को लेकर पूरे इलाके में दहशत है.पुलिस अभी इसे मोमो गेम का मामला नहीं मान रही है,लेकिन परिवार वालों को संदेह है कि मोमो गेम के चक्कर में ही छात्र की जान गयी है.जिस जगह से छात्र का शव बरामद हुआ है,वहां अजीब भाषा में कुछ लिखा भी गया है. उस लिखावट को कोई भी नहीं समझ पा रहा है.
ब्लू व्हेल गेम जैसा खेल
2016 में ब्लू व्हेल गेम ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी.रूस के कुछ किशोरों ने इस इंटरनेट गेम को बनाया था. इस खेल की वजह से अनेक किशोरों ने आत्महत्या कर ली थी. भारत में भी अनेकों बच्चों के आत्महत्या के मामले सामने आये था. दो वर्ष बाद अब 2018 में मोमो चैलेंज गेम चर्चा में है. यह इंटरनेट गेम व्हाट्सअप के जरिये बच्चों को अपना शिकार बना रहा है.
अभिभावक रहें सावधान
विशेषज्ञों के अनुसार ब्लू व्हेल गेम की तरह मोमो गेम भी खेलने वालों को आत्महत्या के लिए उकसाता है. ब्लू व्हेल गेम में यूजर को अनेक टास्क दिए जाते थे. उसी तरह मोमो चैलेंज गेम में भी अनेक टास्क दिए जाते है. अंत में आत्महत्या का काम दिया जाता है. इस गेम ने अमरीकी देशो में लोगो की नींद उड़ा दी है।.यह सोशल मीडिया पर वाइरल होकर बच्चों को अपना शिकार बना रहा है.
अमेरिका, फ्रांस,अर्जेंटीना, मैक्सिको, जर्मनी जैसे देशों में यह तेजी से फैल रहा है. अब तो भारत में भी इस गेम ने दस्तक दे दी है. विशेषज्ञों को कहना है इस मामले में अभिभावकों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्हें अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें