Advertisement
सड़क की सुरक्षा को लेकर बन रहा गार्ड वॉल
मयनागुड़ी : वर्ष 2014 में तीस्ता नदी में आयी बाढ़ के चलते क्रांति से दोमहनी होकर जाने वाली सड़क डूब गयी थी. उसके बाद जिला परिषद ने दोबारा सड़क का निर्माण कराया. लेकिन इस बार भी तीस्ता नदी की बाढ़ के चलते रेनकाट के चलते सड़क की सुरक्षा परेशानी का सबब बन रही थी. उसके […]
मयनागुड़ी : वर्ष 2014 में तीस्ता नदी में आयी बाढ़ के चलते क्रांति से दोमहनी होकर जाने वाली सड़क डूब गयी थी. उसके बाद जिला परिषद ने दोबारा सड़क का निर्माण कराया. लेकिन इस बार भी तीस्ता नदी की बाढ़ के चलते रेनकाट के चलते सड़क की सुरक्षा परेशानी का सबब बन रही थी. उसके बाद ही जिला परिषद की ओर से करीब एक करोड़ रुपए की लागत से सड़क के दोनों ओर गार्ड वॉल बनाये जा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि मयनागुड़ी ब्लॉक और माल ब्लॉक के बासुसुबा और क्रांति को जोड़ने वाली सड़क के बाढ़ में डूब जाने से क्रांति और बासुसुबा के साथ दोमहनी और जलपाईगुड़ी का संपर्क टूट गया था. इसके चलते दोमहनी और बासुसुबा के बीच चार किमी सड़क की दूरी तय करने के लिये स्थानीय लोगों को 15 किमी का सफर तय करना पड़ रहा था. सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद से ही स्थानीय लोगों ने सड़क के निर्माण की मांग की थी.
उस मांग के बाद ही जिला परिषद ने सड़क का निर्माण किया गया था. इस बार भी बाढ़ के प्रकोप के चलते सड़क रेनकाट से क्षतिग्रस्त होने लगी है. इसी के बाद गार्ड वॉल देने का काम शुरु किया गया. जिला परिषद की निवर्तमान सभाधिपति नूर जहान बेगम ने बताया कि गार्ड वॉल का निर्माण जल्द पूरा हो जायेगा. उसके बाद सड़क सुरक्षित हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement