Advertisement
अपने इलाके के सीएम हैं स्थानीय नेता: चामलिंग
गेजिंग : पश्चिम सिक्किम में सत्तारूढ़ एसडीएफ की कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित समष्टि स्तरीय फुटबॉल का फाइनल और एसडीएफ का छतरी मेला भव्यता के साथ संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री तथा पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. क्योंगसा खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चामलिंग ने कहा कि […]
गेजिंग : पश्चिम सिक्किम में सत्तारूढ़ एसडीएफ की कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित समष्टि स्तरीय फुटबॉल का फाइनल और एसडीएफ का छतरी मेला भव्यता के साथ संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री तथा पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. क्योंगसा खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चामलिंग ने कहा कि पश्चिम जिले की जिम्मेदारी अब युवा महिलाओं, पंचायत तथा स्थानीय नेताओं की है.
उन्होंने कहा कि स्थानीय नेता अपनी-अपनी जगह के मुख्यमंत्री समान हैं. इसलिए पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को दिग्भ्रमित करनेवालों तथा जाति-धर्म के नाम पर राजनीति करके सत्ता में पहुंचने की लालसा रखनेवाले विपक्षीयों से लोगों को सतर्क करें.
उन्होंने जनता से कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति का मुद्दा लेकर आनेवाले लोगों को गांव में प्रवेश नहीं करने दें, सड़क से ही उन्हें लौटा दें. उन्होंने राज्य के चर्चित मुद्दे लिम्बू-तमांग सीट के आरक्षण के मुद्दे का समाधान जल्द होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक-दो महीने में इस बारे में अध्यादेश या संसद से अधिनियम लायेगी. जनता को इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. 2019 के चुनाव में लिम्बू-तमांग अपनी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने हर जिला में अपने स्तर से खेल के आयोजन करने का निर्देश पार्टी की तरफ से दिया है. आगामी साल गेजिंग में फुटबॉल एकेडमी बनाने की घोषणा उन्होंने की. सरकार सभी ग्राम पंचायत यूनिटों में फुटबॉल मैदान, बैंडमिंटन और वॉलिबॉल कोर्ट बनायेगी. इसके लिए विधायक, मंत्री और पंचायतों को जमीन खोजने की जिम्मेदारी दी गयी है. रिंचेनपोंग में भूटिया-लेप्चा और नेपाली तीन समुदायों की एकता के प्रतीक के रूप में 50 फुट की प्रतिमा बनाने की घोषणा की गयी है. उन्होंने योक्सुम में सिक्किम के इतिहास के तीन शुरुआती बौद्ध भिक्षुओं और पहले राजा छोग्याल फुन्सोक नामग्याल की 50 फुट की प्रतिमा स्थापना करने की घोषणा दोहरायी.
कार्यक्रम के अंत में समष्टि स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में दरामदिन समष्टि और योक्सोम समष्टि के बीच फाइनल खेल हुआ. इसमें दरामदेन समष्टि ने टाइब्रेकर के जरिये 3 के विरुद्ध 4 गोल कर योक्सोम को हराया. विजेता दल को 1 लाख 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गयी. उपविजेता टीम को 80 हजार नकद और ट्रॉफी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement