Advertisement
मानव तस्कर के संदेह में तीन लोगों की सामूहिक पिटाई, पुलिस के साथ उग्र भीड़ की झड़प
मालबाजार : मानव तस्कर होने के संदेह में तीन लोगों के पकड़े जाने के बाद आक्रोशित जनता की पुलिस के साथ झड़प हो गयी. यह घटना सोमवार को माल ब्लॉक के क्रांति ग्राम पंचायत के बाजार इलाके में घटी है. पुलिस के साथ जनता की हुई झड़प में पुलिसकर्मियों और दो महिलाओं समेत एक मीडियाकर्मी […]
मालबाजार : मानव तस्कर होने के संदेह में तीन लोगों के पकड़े जाने के बाद आक्रोशित जनता की पुलिस के साथ झड़प हो गयी. यह घटना सोमवार को माल ब्लॉक के क्रांति ग्राम पंचायत के बाजार इलाके में घटी है. पुलिस के साथ जनता की हुई झड़प में पुलिसकर्मियों और दो महिलाओं समेत एक मीडियाकर्मी भी जख्मी हुए हैं.
पथराव में पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी जख्मी हुआ है. उसके सिर में चोट लगी है. घटना में कई मोटरबाइक और पुलिस वैन को भी आक्रोशित जनता ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अमिताभ माइती घटनास्थल पर खबर लिखे जाने तक बने हुए थे. इलाके में पुलिस गश्त लगा रही है. वहीं, क्रांति बाजार निवासी एक नाबालिग को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर को क्रांति बाजार में एक मारुति वैन आयी जिसमें चार लोग सवार थे. ये लोग बाजार से एक नाबालिग को पकड़कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं, वैन से निकाले गये एक किशोर को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया है. उसके बाद स्थानीय लोगों ने मानव तस्कर गिरोह समझकर वैन में सवार लोगों की सामूहिक पिटायी शुरु की. उसके बाद मौके पर पहुंची क्रांति फाड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने ले जाना चाहा. लेकिन उग्र जनता ने इसमें बाधा दी.
पुलिस का कहना था कि जनता को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिये. ये लोग उन्हें पीटना चाहते थे. इसी क्रम में पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी. लोगों का आरोप है कि पुलिस मानव तस्करों को पकड़ती ही नहीं है. पकड़ में आने पर उन्हें अक्सर छोड़ देती है. इसलिये पब्लिक ही इसका सही न्याय करेगी. इसी घटना में दो महिलाएं भी जख्मी हो गयीं. पुलिस फाड़ी के सामने वाहन को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इलाके में स्थिति नियंत्रित लेकिन तनावपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement