Advertisement
मालदा : सीबीआइ ने इनामी जाली नोट तस्कर को दबोचा
लखनऊ से आई विशेष टीम ने किया गिरफ्तार मालदा : लंबे समय से फरार रहने के बाद जाली नोट के एक इनामी कारोबारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर ही लिया. लखनऊ से आयी सीबीआई की विशेष टीम ने रविवार को तड़के वैष्णवनगर थानांतर्गत चर सुजापुर गांव के एक गुप्त ठिकाने से 25 वर्षीय विश्वनाथ मंडल […]
लखनऊ से आई विशेष टीम ने किया गिरफ्तार
मालदा : लंबे समय से फरार रहने के बाद जाली नोट के एक इनामी कारोबारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर ही लिया. लखनऊ से आयी सीबीआई की विशेष टीम ने रविवार को तड़के वैष्णवनगर थानांतर्गत चर सुजापुर गांव के एक गुप्त ठिकाने से 25 वर्षीय विश्वनाथ मंडल उर्फ देबू मंडल को दबोच लिया. सीबीआई ने उसे जाली नोट तस्करों का एक मुख्य सरगना बताया है.
उसके पास से 4. 91 लाख के जाली नोट बरामद किये गये हैं. उल्लेखनीय है कि सीबीआई 2015 से उसकी तलाश में थी. लंबे समय तक तलाशी के बावजूद जब वह पकड़ में नहीं आया तो सीबीआई ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. यह ईनाम उन लोगों को दिया जायेगा जिन्होंने विश्वनाथ मंडल को पकड़वाने में मदद की है.
सीबीआई सूत्र के अनुसार टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर इलाके मेंछापेमारी कर आरोपी को उसके गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार किया. आज ही उसे मालदा अदालत में पेश किया गया.
लोक अभियोजक उत्पल मंडल ने बताया कि सीजेएम ने आरोपी को सीबीआई को तीन रोज के ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति दी है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले जाली नोट तस्करों की गिरफ्तारी के बाद उनसे हुई पूछताछ के बाद विश्वनाथ मंडल का सुराग मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement