17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोषजनक रहा स्कूलों में माध्यमिक का रिजल्ट

चामुर्ची : बानरहाट इलाके के हाई स्कूलों में इस वर्ष माध्यमिक के परीक्षार्थियों का परिणाम संतोषजनक रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बानरहाट स्थित आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में 298 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, जिसमें 108 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें चार विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास की. आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल […]

चामुर्ची : बानरहाट इलाके के हाई स्कूलों में इस वर्ष माध्यमिक के परीक्षार्थियों का परिणाम संतोषजनक रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बानरहाट स्थित आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में 298 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, जिसमें 108 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें चार विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास की.
आदर्श विद्या मंदिर हाई स्कूल में अमन छेत्री ने 505 नंबर लाकर विद्यालय टॉपर बने. वहीं चामुर्ची भारतीय पाठशाला हाई स्कूल में इस वर्ष 379 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दिया था, जिसमें 179 विद्यार्थी पास किया. जिसमें चामुर्ची के युवराज प्रधान 571 अंक लाकर स्कूल तीन विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण टापर रहे. बिन्नागुड़ी हाई स्कूल में कुल 150 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, जिसमें 127 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इस स्कूल के 2 विद्यार्थी हीप्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए.
बिन्नागुड़ी की रिया कुजूर ने सर्वाधिक 469 अंक लाकर स्कूल टापर बनीं. उसी प्रकार बानरहाट के बालिका परिमल हाई स्कूल में 291 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, जिसमें 110 विद्यार्थी उतीर्ण हुए. इसी स्कूल की नेहा प्रसाद ने 388 अंक लाकर स्कूल टापर रही. इसी प्रकार बाराहाट हाई स्कूल में 66 विद्यार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी, जिसमें 43 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें