Advertisement
पॉक्स व कंजेनेटल रुबेला सिंड्रॉम के खिलाफ अभियान तेज
रायगंज : पॉक्स व कंजेनेटल रुबेला सिंड्रॉम को जड़ से मिटाने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले में टीकाकरण किया जायेगा. कनजेनेटल रुबेला सिंड्रॉम अर्थात मूक-बधिर बच्चों के जन्म की रोकथाम के लिए एमआर टीकाकरण किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 9 महीने से 15 साल तक के लड़के-लड़कियों को यह टीका दिया जायेगा. […]
रायगंज : पॉक्स व कंजेनेटल रुबेला सिंड्रॉम को जड़ से मिटाने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले में टीकाकरण किया जायेगा. कनजेनेटल रुबेला सिंड्रॉम अर्थात मूक-बधिर बच्चों के जन्म की रोकथाम के लिए एमआर टीकाकरण किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 9 महीने से 15 साल तक के लड़के-लड़कियों को यह टीका दिया जायेगा.
इस टीकाकरण से बच्चों को चेचक से बचाया जा सकेगा. इस टीका को लेने के बाद लड़कियां आगे जाकर जब भी मां बनेंगी तो उनके बच्चे मूक-बधिर नहीं होंगे. इसे लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को कोलकाता में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद जिले के विभिन्न स्तर पर बैठक व जागरुकता कार्यक्रम के बाद 31 जुलाई से एमआर वैक्सीन कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 9 महीने से 15 वर्ष तक के 9 लाख 30 हजार बच्चों व नाबालिगों को यह टीका दिया जायेगा.
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों व उपस्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाया जायेगा. जिले के डिप्टी सीएमओएच श्यामल विश्वास ने बताया कि पॉक्स व कंजेनेटल रुबेला सिंड्रॉम को जड़ से मिटाने के लिए टीकाकरण शुरू किया जायेगा. इसे लेकर कोलकाता में कुछ जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को 30 मई से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें उत्तर दिनाजपुर जिला भी शामिल है. प्रशिक्षण लेने के बाद 31 जुलाई से टीकाकरण का काम शुरू होगा. इससे एक ओर जहां चेचक की रोकथाम होगीवहीं बच्चे जन्म से मूक-बधिर नहीं होंगे.
जिला स्वास्थ्य विभाग सूत्रों से पता चला है कि इस दोनों बीमारी को मिटाने के लिए पोलियो की तरह विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला शिक्षा विभाग, गैर सरकारी चिकित्सकों, नीजि स्कूल प्रबंधन व विभिन्न विभागों के साथ अलग-अलग बैठक कर कार्यसूची तैयारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement