Advertisement
सिलीगुड़ी : दुष्कर्मकांड के खिलाफ सिलीगुड़ी में निकली रैली
सिलीगुड़ी : देश के विभिन्न प्रांतो में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी घटना का विरोध जताने के साथ ही दुष्कर्म कांड में दोषी पाये जाने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने व देश में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन (डीएसओ),युवा संगठन डीवाईओ तथा एमएसएस महिला […]
सिलीगुड़ी : देश के विभिन्न प्रांतो में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी घटना का विरोध जताने के साथ ही दुष्कर्म कांड में दोषी पाये जाने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने व देश में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन (डीएसओ),युवा संगठन डीवाईओ तथा एमएसएस महिला संगठन के दार्जिलिंग जिला कमेटी की संयुक्त पहल पर सिलीगुड़ी में एक विरोध रैली का आयोजन किया गया था.
गुरुवार को आयोजित विरोध रैली कचहरी रोड इलाके से निकल कर हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ होते हुए शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरी. रैली में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये. इसके इलावा कठुआ,हरियाणा,बंगाल व देश के अन्य प्रांतो में दुष्कर्म कांड में दोषी पाये गये आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की गई. विरोध रैली में भाग लेकर डीएसओ के दार्जिलिंग जिला कमेटी के इंचार्ज धनंजय राय ने बताया कि देश में महिलाओं के उपर दिन प्रतिदिन आत्याचार बढ़ रहे हैं. दुष्कर्म कांड में दोषी पाये जाने वाले आरोपियों की कड़ी से कड़ी सजा की मांग पर इस विरोध रैली का आयोजन किया गया है. रैली में डीएसओ के जिला कमेटी के सचिव अपूर्व मंडल व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement