19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजेपी में भू-माफिया के खिलाफ अभियान

खंबा आदि तोड़कर हटाये गये खाली करायी गयी जमीन किसी की गिरफ्तारी नहीं, जारी रहेगी छापेमारी सिलीगुड़ी : कई बार के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार रेलवे ने पुलिस की मदद से भूमाफिया के इरादों का विफल कर दिया है. इसके साथ ही जमीन को भी कब्जामुक्त करा लिया है. इसको लेकर जीआरपी व पुलिस के […]

खंबा आदि तोड़कर हटाये गये खाली करायी गयी जमीन
किसी की गिरफ्तारी नहीं, जारी रहेगी छापेमारी
सिलीगुड़ी : कई बार के अल्टीमेटम के बाद आखिरकार रेलवे ने पुलिस की मदद से भूमाफिया के इरादों का विफल कर दिया है. इसके साथ ही जमीन को भी कब्जामुक्त करा लिया है.
इसको लेकर जीआरपी व पुलिस के संयुक्त अभियान चलाया. इससे इलाके में सनसनी मच गयी. हांलाकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है. रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा करने की कोशिश की थी. जमीन पर खंबे आदि गाड़ दिये गये थे. इससे इलाके के लोग भी परेशान थे. पुलिस के अभियान से इलाकावासी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत डीएस कॉलोनी इलाके में रेलवे की काफी जमीन वर्षों से खालीहै.
बीते कुछ महीने पहले इलाके के कुछ भू-माफियाओं ने उस जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया था. बांस आदि से जमीन की घेराबंदी की जा रही थी. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भू-माफिया से जुड़े इलाके के ही कुछ युवकों ने रात के अंधेरे में जमीन पर कब्जा करना शुरू किया था. जमीन की प्लाटिंग कर बेचने की की भी कवायद शुरू की गयी . इसके खिलाफ इलाकाई लोगों ने कई बार रेलवे व पुलिस प्रशासन को अवगत कराया.
जमीन अतिक्रमण होता देख रेलवे की ओर से कई बार अल्टीमेटम भी दिया गया. लेकिन उसका कोई असर नहीं पड़ा. इसके बाद सोमवार को रेलवे पुलिस फोर्स (जीआरपी) तथा न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर डीएस कॉलोनी स्थित रेलवे जमीन को दखल मुक्त कराया.
न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आज के अभियान में भारी तादाद में बांस व काठ जब्त किये गये हैं. जमीन पर बांस व काठ से घेराबंदी कर जमीन पर कब्जा किया गया था. आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे की पूरी जमीन को खाली करा दिया गया है. जमीन पर अवैध कब्जा जामाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवायी की जायेगी. हांलाकि आज के अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें