19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में शुरू नहीं हो पायी जलापूर्ति

एशियन हाइवे निर्माण. पाइपलाइन हटाने का काम हो गया पूरा, मेयर का वादा रह गया अधूरा टैंकर व पाउच के पानी से चलाना पड़ा काम विभिन्न टैंकों को भरने का काम शुरू आज से सभी वार्डों में पानी की होगी आपूर्ति सिलीगुड़ी : मेयर अशोक भट्टाचार्य के घोषणा के बाद भी शनिवार से सिलीगुड़ी नगर […]

एशियन हाइवे निर्माण. पाइपलाइन हटाने का काम हो गया पूरा, मेयर का वादा रह गया अधूरा

टैंकर व पाउच के पानी से चलाना पड़ा काम
विभिन्न टैंकों को भरने का काम शुरू
आज से सभी वार्डों में पानी की होगी आपूर्ति
सिलीगुड़ी : मेयर अशोक भट्टाचार्य के घोषणा के बाद भी शनिवार से सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में पेयजल की आपूर्ति स्वभाविक नहीं हो सकी. शहर के लोगों को लगातार चौथे दिन पानी के लिए तरसना पड़ा. राहत की बात यह रही कि नगर निगम और पीएचइ की ओर से टैंकरों के माध्यम से विभिन्न वार्डों में पेयजल की आपूर्ति की गयी. इसके अलावा पानी के पाउच भी बांटे गए. ऐसे नगर निगम में पेयजल आपूर्ति विभाग के मेयर पार्षद सदस्य जय चक्रवर्ती ने कल रविवार से पानी की आपूर्ति स्वभाविक होने का दावा किया है.
यहां उल्लेखनीय है कि आज यानी शनिवार शाम से सिलीगुड़ी में पेयजल आपूर्ति स्वाभाविक होने का दावा मेयर सह विधायक अशोक भट्टाचार्य ने किया था. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी इलाके में एशियन हाइवे के निर्माण के लिए पानी की पाइप लाइन को हटाने के कार्यों का जायजा लेने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. लेकिन शनिवार को उनके दावे की हवा निकल गयी. शहर के लोगों को पानी के लिए मारे-मारे फिरते देखा गया. जहां टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही थी,वहां भी पानी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ थी. बहरहाल कल रविवार से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से स्वभाविक होने की संभावना हैं. क्योंकि पाइप लाइन को हटाने का काम शनिवार को पूरा हो चुका है. फूलबाड़ी में पाइप लाइन हटाने का काम 24 घंटे युद्ध स्तर पर जारी था.
यहां यह भी बता दें कि एशियन हाइवे कार्य के लिए पाइप लाइन को हटाना जरूरी था. इसको हटाने के लिए एशियन हाइवे ऑथोरिटी ने राज्य सरकार के पीएचइ विभाग को आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करा दी थी. लेकिन उसके बाद भी पाइप लाइन को हटाने को काम पूरा नहीं हुआ था. क्योंकि लगातार तीन से चार दिनों तक पेयजल की आपूर्ति रोककर पाइप लाइन हटाने का काम शुरू करने को लेकर नगर की वाम बोर्ड तथा विरोधी तृणमूल पार्षदों के बीच सहमति नहीं बनी थी.
ऐसा भी नहीं था कि इससे पहले पेयजल की आपूर्ति बाधित नहीं हुयी थी. एशियन हाइवे बनाने की वजह से कई बार पानी के पाइप लाइन को नुकसान हुआ और कई दिनों तक पेयजल की आपूर्ति बंद रही थी. सिलीगुड़ी के लोगों का कहना है कि राजनीतिक कारणों से पाइप लाइन हटाने के काम को लटका कर रखा गया. बहरहाल एक बार सहमति बनने के बाद मंगलवार से ही पीएचइ ने पाइप लाइन स्थानांतरित करने का काम शुरू कर दिया था. शनिवार को पेयजल मरम्मती का और इसको दूसरे स्थान पर हटाने का काम पूरा हो चुका है.
मेयर पार्षद जय चक्रवर्ती का कहना है कि कल से सभी वार्डों में पानी की किल्लत समाप्त हो जायेगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि शनिवार को काम पूरा होने के बाद नगर निगम के अधिन विभिन्न पेयजल परियोजनओं में लगी टंकी को भरने का काम चल रहा है. फिलहाल इस काम में कहीं से कोई समस्या नहीं देखने को मिली. रविवार सुबह से ही पेयजल की आपूर्ति होने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें