30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती. एशियन हाइवे पर हुए हादसे के बाद उठाया गया कदम

भारी सामान लदे वाहन दिन में शहर से संलग्न राजमार्ग पर नहीं चलेंगे सिलीगुड़ी : शहर की भांति अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही को दिन में नियंत्रित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी फरमान के अनुसार दिन के समय बोल्डर व अन्य भारी वस्तुओं से लदी बड़ी वाहनों का राष्ट्रीय […]

भारी सामान लदे वाहन दिन में शहर से संलग्न राजमार्ग पर नहीं चलेंगे

सिलीगुड़ी : शहर की भांति अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी वाहनों की आवाजाही को दिन में नियंत्रित किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी फरमान के अनुसार दिन के समय बोल्डर व अन्य भारी वस्तुओं से लदी बड़ी वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग व राज्य मार्ग पर दौड़ने पर रोक लगा दिया गया है. सोमवार की दोपहर सिलीगुड़ी के निकट उत्तरकन्या के सामने एशियन हाइवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी थी. इसके घटना को आधार बनाकर गहन विचार-विमर्श के बाद प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया है.
यहां बता दें कि कुछ वर्ष पहले बालू-पत्थर व भारी वाहन दिन के समय भी शहर की सड़कों पर दौड़ते थे. सड़क हादसों की घटनाओं को देखकर प्रशासन ने दिन के समय बालू-पत्थर लदे वाहनों को शहर में दौड़ने पर रोक लगा दिया. इसके अतिरिक्त भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया गया है. रात के 9 बजे के बाद वह सुबह 8 बजे के पहले इन भारी वाहनों को चलने का समय निर्धारित किया गया. प्रशासन के इस कदम का काफी फायदा हुआ, और दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी. जबकि शहर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन में भारी वाहनों की आवाजाही जारी रही.
बीते सोमवार की दोपहर मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के सामने एशियन हाइवे महासड़क पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी. बोल्डर से लदी एक ट्रक ने एक मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया. बाइक पर चार लोग सवार थे. टक्कर लगते ही चारों सड़क पर गिड़ गये. बाइक पर सवार 16 वर्षीय छात्रा ट्रक की चपेट में आ गयी. तेज रफ्तार वाली उस घातक ट्रक ने छात्रा को पहिए से सड़क पर पीसता हुआ आगे निकल गया. बाइक पर सवार अन्य तीन लोग छात्रा के पिता, मां व भाई भी घायल हुए.
मृतका की मां नीलिमा भगत भी बुरी तरह से घायल हुई थी. उसके हाथ और सर व शरीर के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट आयी थी. घटना के बाद उन तीनों निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को निलिमा ने भी दम तोड़ दिया. दर्दनाक यह सड़क दुर्घटना जिला प्रशासन की आंखो को भी नम कर गया. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने दिन के समय हाइवे पर भी बालू-पत्थर, बोल्डर व भारी वाहनों को नियंत्रित करने का निर्देश जारी किया है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने जिला प्रशासन का निर्देश मंगलवार को ही जारी कर सभी को आगाह कर दिया. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के आंकड़े को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शहर की तरह हाइवे पर भी भारी वाहनों को नियंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें