श्री तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में हुये 104 दिनों की बन्द में सरकारी कर्मचारियों के काटे गये वेतन को सरकार ने भुगतान करने की बात कही है. लेकिन चाय श्रमिकों को हुए नुकसान की भरपायी कौन करेगा.
उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 22 दिसंबर को सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में एक बैठक होगी जिसमें चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी पर बात की जायेगी. इस बैठक में श्रम मंत्री मलय घटक भी उपस्थित रहेंगे. श्री तमांग ने कहा कि इसी बैठक में चाय श्रमिकों को हुए नुकसान के बारे में भी बातचीत की जायेगी.