अलीपुरद्वार जिला पुलिस को मिली जानकारी
Advertisement
लूटपाट में असम के उग्रवादी संगठन का हाथ
अलीपुरद्वार जिला पुलिस को मिली जानकारी तीन आरोपियों में से एक असम के कोकराझार का कालचीनी : कालचीनी के राजाभातखावा चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी के 28 लाख रुपए लूट की घटना में असम के उग्रवादी संगठन के शामिल होने का सनसनीखेज जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि […]
तीन आरोपियों में से एक असम के कोकराझार का
कालचीनी : कालचीनी के राजाभातखावा चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी के 28 लाख रुपए लूट की घटना में असम के उग्रवादी संगठन के शामिल होने का सनसनीखेज जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस घटना में गिरफ्तार तीन आरोपी में से असम के कोकराझार निवासी विकास कोच ने पूछताछ में इन बातों को उजागर किया है. इस खबर ने अलीपुरद्वार जिला पुलिस की नींद उड़ा दी है.
उल्लेखनीय है कि बीते 12 अक्तूबर की दोपहर को कालचीनी के राजाभातखावा चाय बागान के बड़ाबाबू सुशील पाल एक राष्ट्रीय बैंक की हैमिल्टनगंज शाखा से 28 लाख रुपए निकालकर बागान की गाड़ी से लौट रहे थे. तभी राजाभातखावा चाय बागान की सड़क पर तीन युवक बाइक लेकर आये व पिस्तौल दिखाकर गाड़ी को रोक दिया. सारे रुपए लूटकर हवाई फायर करते हुए वे भाग निकले. राजाभातखावा चाय बागान प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन पर जुट गई. इसके तहत पिछले 15 नवंबर की रात पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया. 16 नंवबर को इन आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पहले जेवियर एक्का उरांव एवं बच्चू खड़िया की गिरफ्तारी हुई. उनसे पूछताछ कर पुलिस ने असम के कोकराझार निवासी विकास कोच को कालचीनी के उत्तर पाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि विकास असम के उग्रवादी संगठन का सदस्य है. उसे संगठन की ओर से रुपए जुटाने के लिए कालचीनी में भेजा गया था. इस काम के लिए स्थानीय सूत्र के बतौर राजाभातखावा इलाके के दो युवकों को काम पर लगाया गया था. चाय श्रमिकों की मजदूरी का रुपए कब व कैसे लाया जाता है, यह जेवियर व बच्चू को पता था. इसी सूचना के आधार पर योजना बनाकर लूट को अंजाम दिया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विकास ने पूछताछ के दौरान उग्रवादी संगठन से संपर्क की बात बतायी. उन्होंने कहा कि इस घटना को देखते हुए निचले असम में पनप रहे उग्रवादी संगठन अब जिला पुलिस के लिए चिंता का कारण बन गये हैं. अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक आभारु रवीन्द्रनाथ ने बताया कि राजाभातखावा चाय बागान से लूटे गये रुपये असम ले जाये गये हैं. आरोपियों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement