सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमा अर्न्तगत खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के जागीरजोत इलाके में अज्ञात महिला का शव बरामद होने से खलबली मच गयी. खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. सूचना पाकर खोरीबारी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत महिला को गड्ढे से बाहर निकाला.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने एक गहरे गड्ढे में एक महिला का शव देखा. पुलिस का कहना है कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने मृतका की उम्र का अंदाजा 40 वर्ष के आसपास लगाया है. प्रारंभिक जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि पिछले तीन चार दिनों से महिला उस गड्ढे में मृत पड़ी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.