14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पथावरोध

करणदिघी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों तक पथावरोध किये रखा. सुबह नौ बजे से ग्रामीणों ने रायगंज-सिलीगुड़ी विकल्प सड़क बेंगाल टू बेंगाल रोड पर पथावरोध किया. गुरुवार को यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी थाना क्षेत्र के ख्वासपुर में घटी है. इस दौरान करणदिघी थाना के आइसी […]

करणदिघी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों तक पथावरोध किये रखा. सुबह नौ बजे से ग्रामीणों ने रायगंज-सिलीगुड़ी विकल्प सड़क बेंगाल टू बेंगाल रोड पर पथावरोध किया. गुरुवार को यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी थाना क्षेत्र के ख्वासपुर में घटी है. इस दौरान करणदिघी थाना के आइसी गौतम चक्रवर्ती को शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया.

किसी तरह उन्होंने गांव के एक घर में जाकर शरण ली. उसके बाद जिला पुलिस लाइन से विशाल पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया. बाद में पुलिस की ओर से तीन दिनों की मोहलत देने पर ग्रामीणों ने पथावरोध हटा लिया.

उल्लेखनीय है कि बीते 31 अक्तूबर को करणदिघी थाना अंतर्गत अल्तापुर ग्राम पंचायत के ख्वासपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर सैदुल रहमान की हत्या हो गई. लेकिन इस घटना के नौ रोज बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. इस दौरान आइसी गौतम चक्रवर्ती भीड़ के द्वारा प्रताड़ित भी हुए. इस दौरान उन्होंने बगल के एक घर में जाकर शरण ली. आक्रोशित जनता वहां भी पहुंच गई और पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगी. उसके बाद किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों से मोहलत लेकर पथावरोध को हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें