करणदिघी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों तक पथावरोध किये रखा. सुबह नौ बजे से ग्रामीणों ने रायगंज-सिलीगुड़ी विकल्प सड़क बेंगाल टू बेंगाल रोड पर पथावरोध किया. गुरुवार को यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी थाना क्षेत्र के ख्वासपुर में घटी है. इस दौरान करणदिघी थाना के आइसी गौतम चक्रवर्ती को शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया.
किसी तरह उन्होंने गांव के एक घर में जाकर शरण ली. उसके बाद जिला पुलिस लाइन से विशाल पुलिस बल को मौके के लिए रवाना किया गया. बाद में पुलिस की ओर से तीन दिनों की मोहलत देने पर ग्रामीणों ने पथावरोध हटा लिया.