कालिम्पोंग: हमने बंगाल के अंदर की व्यवस्था स्वीकार की है, जिसको हम बंगाल के साथ मिलकर चलायेंगे. कालिम्पोंग में आयोजित गोजमुमो के विनय गुट की पहली विराट जनसभा को सम्बोधित करते हुए जीटीए उपाध्यक्ष एवं मोर्चा नेता अनित थापा ने कहा कि हम बंगाल से मिलकर ही जीटीए को चलायेंगे.
Advertisement
बंगाल के साथ मिलकर चलायेंगे जीटीए : अनित
कालिम्पोंग: हमने बंगाल के अंदर की व्यवस्था स्वीकार की है, जिसको हम बंगाल के साथ मिलकर चलायेंगे. कालिम्पोंग में आयोजित गोजमुमो के विनय गुट की पहली विराट जनसभा को सम्बोधित करते हुए जीटीए उपाध्यक्ष एवं मोर्चा नेता अनित थापा ने कहा कि हम बंगाल से मिलकर ही जीटीए को चलायेंगे. गुरुवार को विनय गुट की […]
गुरुवार को विनय गुट की कालिम्पोंग जिला समिति के आयोजन में कालिम्पोंग मोटर स्टैंड में पहली जनसभा थी. इसमें करीब पांच हजार समर्थक शामिल हुए. जनसभा में प्रमुख वक्ता अनित थापा ने झूठ के राजनीति नहीं करने की बात कही. गोजमुमो केंद्रीय समिति सदस्य नोर्देन लामा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस जनसभा को कालिम्पोंग संयोजक संचवीर सुब्बा, केंद्रीय समिति सदस्य छिरिंग दाहाल, खंड-3 के संयोजक संदीप कुलुंग, व्यापारी संगठन के एडी सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया.
कई नेताओं से साथ आने की अपील: अनित थापा ने पूर्व मोर्चा नेता त्रिलोक देवान से सम्पर्क में होने की बात कही. उन्होंने मोर्चा द्वारा अनेक व्यक्तियों को खोने की बात कहते हुए कहा कि हर्कबहादुर सर (जाप अध्यक्ष डॉ हर्कबहादुर छेत्री) की भी बात सुनेंगे क्योंकि उनके साथ काफी लोग हैं. इसके साथ ही अनित थापा ने उनसे अपने विचार साझा करने व सुझाव देने की अपील की. इसके अलावा कालिम्पोंग जिला के गोजमुमो संयोजक डॉ आरबी भुजेल को साथ आने का आह्वान करते हुए कहा : आरबी सर ने शुरू से साथ दिया. ज्यादा मत सोचें, हिम्मत करके आगे आयें. जब आग के वक्त साथ में थे तो अब तो पानी हो चुका है.
नगरपालिका का मिला साथ: हाल तक अचल रही कालिम्पोंग नगरपालिका ने विनय-अनित गुट का समर्थन करने का निर्णय लिया है. कालिम्पोंग के 23 नंबर वार्ड के पार्षद वरुण भुजेल की मृत्यु के बाद बाकी बचे 22 पार्षदों के अपने पक्ष में आ सकने की जानकारी अनित थापा ने जनसभा में दी. उन्होंने कहा : बुधवार को नगरपालिका के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ बैठक हो चुकी है. उन्होंने भी सरकार से मिलकर काम करने की सोच बनायी है.
पानी की समस्या समाधान करने का वादा : अनित थापा ने कालिम्पोंग की पुरानी पेयजल समस्या का समाधान करने का वचन दिया है. उन्होंने जल्द इस बारे में यहां के संघ-संस्थाओं, राजनैतिक दलों, विभाग आदि के साथ बैठक करने की बात कही. सभी से मिलकर प्रोजेक्ट तैयार किया जायेगा, जिसे पूरा होने में डेढ़-दो साल लगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement