Advertisement
डेंगू के डंक से परेशान बंगाल : मो सलीम
सिलीगुड़ी: माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता डेंगू से मर रही है और मुख्यमंत्री मुंबई में हैं. माकपा के वरिष्ठ नेता सह रायगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहम्मद सलीम बुधवार को सिलीगुड़ी में वाममोर्चा के एक […]
सिलीगुड़ी: माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की जनता डेंगू से मर रही है और मुख्यमंत्री मुंबई में हैं. माकपा के वरिष्ठ नेता सह रायगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहम्मद सलीम बुधवार को सिलीगुड़ी में वाममोर्चा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरे बंगाल की जनता डेंगू के डंक से परेशान है.
लोग मर रहे हैं और हजारों पीड़ित हैं. लेकिन हमारी मुख्यमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है. मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता पहले भी निवेश के नाम पर विदेश यात्रा कर बंगाल की जनता के करोड़ों रुपये खर्च चुकी हैं और अब मुंबई में बड़े उद्योगपतियों को बंगाल में निवेश करने के लिए बुलाना चाहती हैं. ममता के राज में विदेश तो क्या देश का भी औद्योगिक घराना एक रुपये का भी निवेश नहीं करना चाहता. ममता की तानाशाही और भ्रष्टाचार की कहानी किसी से भी अब छुपी नहीं है.
विमल की हत्या की हो रही साजिश
माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने पहाड़ की वर्तमान राजनीति पर दावे के साथ कहा है कि गोरखा नेता विमल गुरुंग की हत्या की साजिश हो रही है. सलीम का कहना है कि जब पहाड़ पर शांति थी, तब विमल ने ममता को पहाड़ समेत पूरे बंगाल की मां कहा था. आज जब पहाड़ की हालत खराब है तो वहीं मां अब अपने पुत्र को आतंकी घोषित करना चाह रही है. ममता अब विमल के साथ भी नक्सली नेता किशनजी वाली कहानी दोहरायेगी. साथ ही उन्होंने पहाड़ की जनता से विनय तमांग और अनित थापा जैसे नये नेताओं के दो-तीन साल पहले की संपत्ति का आंकड़ा देखें और मात्र दो महीने में हुए संपत्ति के आंकड़ों पर गौर करें तो ममता की खरीद-परोख्त करने की ओछी रानजीति सबों को समझ में आ जायेगी. उन्होंने ममता पर तानाशाही राजतंत्र चलाने और लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह पहाड़ से समतल तक जबरन दखल की राजनीति कर रही हैं. जीटीए से लेकर पंचायत तक पर अपना ही राज कायम करना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement