उसे जेल की हवा भी खाना पड़ी थी. जेल से बाहर आने के बाद वह अचानक अमीर हो गया. पचकलगुड़ी इलाके में जमीन खरीदकर दो मंजिला मकान बनाया. इलाके में गल्ले माल का सबसे बड़ा होलसेलर बन गया. पचकलगुड़ी व आसपास के सभी खुदरा दुकानदार उसी से सामान खरीदते हैं. दस वर्ष पहले परिवारवालों ने उसका विवाह रीता साहा के साथ कराया था. रीता उसे शुरू से ही पसंद नहीं थी. प्रथम संतान के रूप में बेटी को जन्म देने के बाद से वह रीता पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने लगा था. अपनी पत्नी व बेटी से काफी नफरत करने लगा था. बेटी को सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दाखिल कराया था. जबकि बेटे को स्थानीय निजी स्कूल में भरती कराया है. पुलिस किसी दूसरी महिला के साथ उसके संबंध की संभावनाओं को भी टटोल रही है.
Advertisement
पहले भी जेल जा चुका है अभिनंदन साहा
सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी दोहरे हत्याकांड के आरोपी अभिनंदन साहा को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर उसे भेज दिया है. यह मामला अब एक अलग दिशा में चल पड़ा है. रुपये की चकाचौंध में पत्नी व बेटी की हत्या किये जाने की […]
सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी दोहरे हत्याकांड के आरोपी अभिनंदन साहा को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर उसे भेज दिया है. यह मामला अब एक अलग दिशा में चल पड़ा है. रुपये की चकाचौंध में पत्नी व बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
पुलिस सुत्रों के अनुसार लूटपाट के इरादे से हत्याकांड को पुलिस के सामने पेश करने की कोशिश की गयी थी. जबकि लूटपाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है. पुलिस जांच में यह पूरी तरह साफ है. घटना के समय घर में छह लाख रुपये नकद व लाखों के जेवरात घर में पड़े थे, जिसे हत्यारों ने छुआ तक नहीं. अभिनंदन साहा की पत्नी रीता साहा व दस वर्षीय बेटी पायल के हत्यारों ने घर के किसी सामान को हाथ नहीं लगाया. पिछले सात दिनों की जांच में पुलिस के शक की सूई अभिनन्दन साहा पर ही टिकी हुई है. हालांकि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
गिरफ्तारी के बाद अभिनंदन के खिलाफ धारा 302 (हत्या), धारा 307 (हत्या की कोशिश) और धारा 34 (आपराधिक षडयंत्र रचना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को आरोपी अभिनन्दन साहा को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अभिनन्दन साहा को 14 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने अदालत में रघुनाथ साहा की गवाही भी पेश की. यहां बता दे कि रघुनाथ साहा आरोपी के घर में बढ़ई का काम करता था.
इस हत्याकांड को पुलिस कई दिशाओं से टटोल रही है. इसी क्रम में पुलिस हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध अभिनन्दन साहा की जन्म कुंडली निकाल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनन्दन साहा मूल रूप से कूचबिहार जिला अंतर्गत तूफानगंज इलाके का निवासी है. पिछले पांच वर्षों में वह अचानक अमीर हो गया. न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत भालोवासा मोड़ इलाके में उसका बड़ा भाई रहता है. आज से करीब 15 वर्ष पहले वह गांव से शहर अपने भाई के पास आया. हाट-बाजार घूम कर वह सीडी कैसेट बेचा करता था. इसके बाद वह सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित गल्ला मंडी में काम करने लगा. जहां से उसने गल्ले के कारोबार में पैठ बनायी. वर्ष 2012 में खालापाड़ा की एक कंपनी में चोरी की घटना थी. तब कंपनी के गोदाम से सारा माल उड़ा लिया गया था. इस मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस ने अभिनन्दन साहा को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement